ISL 2020: Goa FC की लीग में दूसरी जीत, टाॅप 4 में पहुँचा

972
Advertisement

ISL 2020: उडीसा एफसी को Goa FC ने 1-0 से हराया

नई दिल्लीः इंडियन सुपर लीग (ISL) में शनिवार रात को सातवें सीजन के खेले मैच में Goa FC ने ओडिशा एफसी को 1-0 से हराया। गोवा के लिए इगोर एंगुलो ने 45वें मिनट में किया। एंगुलो का सीजन का यह छठा गोल है और वह स्कोरर की सूची में टॉप पर हैं।

Goa FC की पांच मैचों में यह दूसरी जीत है और अब वह आठ अंकों के पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। टीम ने दो मैचों में अंक बांटे हैं, जबकि एक में उसे हार मिली है। ओडिशा को पांच मैचों में अब तक एक भी जीत नहीं मिली है। टीम पांच मैचों में चार हार के साथ 10वें नंबर पर है।

India vs Australia Test Series: ऑस्ट्रेलियाई टीम में इस गेंदबाज की वापसी

Goa FC के कप्तान को मिला येलो कार्ड

मैच के सातवें मिनट में ही Goa FC के कप्तान लेनि रोडिग्वेज को येलो कार्ड मिल गया। वहीं 17 वें मिनट में ब्रैंडन फर्नांडेज के पास पर जॉर्ज ओर्टिज ने बॉक्स के बाहर से शानदार शॉट लगायाए हालांकि गेंद ऑफसाइड चला गया।

एंगुलो ने गोल कर गोवा को दिलाई बढ़त 

पहले हाफ में निर्धारित समय तक गोल नहीं हो पाया था। वहीं इंजरी टाइम में Goa FC ने बढ़त लेने में कोई गलती नहीं। टीम के लिए यह गोल उसके टॉप स्कोरर एंगुलो ने एलेक्जेंडर जेसुराज के असिस्ट पर किया। एंगुलो की इस गोल की बदौलत Goa FC ने ओडिशा एफसी पर 1-0 से बढ़त ले ली।

NZ vs WI: दूसरे टेस्ट में भी हार की कगार पर West Indies

दूसरे हाफ में ओडिशा की नाकाम कोशिश

दूसरे हाफ के शुरू होते ही ओडिशा के लिए जैरी ने हेडर से बॉल को गोलपोस्ट में भेजने की कोशिश, लेकिन उनका शॉट वाइड चला गया। छह मिनट बाद ही जैरी के साथी कोले एलेक्जेंडर भी बॉक्स के बाहर से बॉल को गोलपोस्ट में डालने से चूक गए।

Share this…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here