जयपुर। द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त एथलेटिक्स कोच और पूर्व अंतरराष्ट्रीय हैमर थ्रो खिलाड़ी वीरेंदर पूनिया Corona पॉजिटिव पाए गए हैं। Corona टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद उन्हें जयपुर में रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 47 वर्षीय वीरेंदर ओलंपियन चक्का फेंक खिलाड़ी और कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया के पति भी हैं।
उन्होंने फोन पर एजेंसी को बताया, पिछले हफ्ते मेरे शरीर में दर्द उठा और गला खराब हो गया। मैने Corona जांच कराई जो पॉजिटिव आई है। नतीजा शनिवार को आया। उन्होंने कहा, आज चौथा दिन है और मैं ठीक हूं। गले और शरीर में दर्द है लेकिन बेहतर होने की उम्मीद है। चार-पांच दिन में फिर जांच होगी।
रेलवे के कर्मचारी वीरेंदर ने 1992 में एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप में हैमर थ्रो में कांस्य पदक जीता था और 1998 में एशियाई सीनियर चैंपियनशिप में चैथे स्थान पर रहे। उन्हें 2012 में द्रोणाचार्य पुरस्कार मिला।
मेरे पति व द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता वीरेंद्र पूनियाँ के जाँच कोरोना पॉज़िटिव आने पर अस्पताल में भर्ती है। भगवान से प्रार्थना करती हूँ की ठीक होकर जल्दी हमारे साथ होंगे। #Getwellsoondear pic.twitter.com/cijWmq3qg1
— Dr. Krishna Poonia (@KrishnaPooniaIN) September 7, 2020
US Open में भारतीय चुनौती खत्म, बोपन्ना डबल्स से बाहर
बॉक्सर सरिता देवी को मिली Corona से निजात
Corona वायरस की चपेट में आईं पूर्व विश्व चैंपियन बॉक्सर एल सरिता देवी पूरी तरह स्वस्थ हो गई हैं। हालांकि पूरी तरह ठीक होने के बाद भी उन्होंने अपने बेटे के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 10 दिन आइसोलेशन में रहने का फैसला किया है। गौरतलब है कि पूर्व विश्व चैंपियन सरिता देवी अपने पति थोइबा सिंह के साथ ही Corona वायरस से संक्रमित हो गई थीं। उन्होंने खुद अपने संक्रमित होने की जानकारी दी थी। लेकिन अब उनका कोराना टेस्ट निगेटिव आया है। जिसके बाद उनके फैंस ने भी राहत की सांस ली है।
सरिता ने कहा, ‘मैं Corona टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद घर वापस आ गई हूं। मेरे पति को पिछले सप्ताह ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी लेकिन मेरा दूसरा परीक्षण पॉजिटिव आने के कारण मुझे कोविड केयर सेंटर में कुछ दिन और बिताने पड़े। ईश्वर की कृपा है कि अब मुझे छुट्टी मिल गई है।’