पटना। Women’s Asian Champions Trophy: महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में जापान को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत के लिए नवनीत कौर और लालरेम्सियामी ने गोल किए और टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। फाइनल में भारत का सामना चीन से होगा। चीन ने सेमीफाइनल में मलेशिया को 3-1 से हराया। भारत बनाम जापान मैच में पहले तीन क्वार्टर तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई थी।
📸 A stunning showdown in Rajgir! 🏑🇮🇳
A perfect blend of skill, resilience, and teamwork brought us closer to championship glory. Let’s rally behind our girls as they aim to bring home the crown!
Share your favorite moment with us in the comments below! 👇🏻
#HockeyIndia… pic.twitter.com/vwCI3TPKbz
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 19, 2024
भारत ने 16 पेनल्टी कॉर्नर छोड़े, नहीं मिला एक भी गोल
चौथे क्वार्टर के दूसरे मिनट में दीपिका को जापानी डिफेंडर द्वारा बाधा पहुंचाए जाने पर भारत को पेनाल्टी स्ट्रोक मिला जिसे नवनीत ने आसानी से गोल में बदला। आखिरी सीटी बजने से पांच मिनट पहले सुनेलिटा से दाहिने फ्लैंक से मिले सटीक पास को गोल में बदल दिया। जापान को Women’s Asian Champions Trophy के इस मैच का एकमात्र पेनाल्टी कॉर्नर 59वें मिनट में मिला जिसे भारतीय गोलकीपर बिछू देवी ने गोल में नहीं बदलने दिया। भारत को पूरे मैच में 16 पेनाल्टी कॉर्नर मिले लेकिन एक पर भी गोल नहीं हो सका और रविवार को चीन के खिलाफ फाइनल से पहले कोच हरेंद्र सिंह के लिए यह चिंता का सबब होगा।
📸 A stunning showdown in Rajgir! 🏑🇮🇳
A perfect blend of skill, resilience, and teamwork brought us closer to championship glory. Let’s rally behind our girls as they aim to bring home the crown!
Share your favorite moment with us in the comments below! 👇🏻
#HockeyIndia… pic.twitter.com/vwCI3TPKbz
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 19, 2024
भारत ने शुरुआत में ही बनाए थे गोल करने के मौके
भारतीय महिला प्लेयर्स ने ज्यादातर समय गेंद को अपने पास रखा और मैच पर नियंत्रण बनाए रखा। भारत ने Women’s Asian Champions Trophy के सेमीफाइनल मैच की शुरुआत में गोल करने के कई मौके बनाए, लेकिन पहले तीन क्वार्टर में गोल करने में सफलता नहीं मिल पाई थी। कप्तान सलीमा टेटे के पास दसवें मिनट में सुनहरा मौका था लेकिन बाएं फ्लैंक से वह गेंद को पकड़ नहीं सकी । अगले मिनट में भारत को पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिसे इस टूर्नामेंट में दस गोल कर चुकी दीपिका गोल में नहीं बदल पाई।
Shami की बंगाल टीम में एंट्री, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलेंगे
नेहा गोयल ने दिखाया दमदार खेल
दूसरे क्वार्टर में भारत को 18वें और 19वें मिनट में लगातार तीन पेनाल्टी कॉर्नर मिले लेकिन जापान की गोलकीपर यू कूडो की तारीफ करनी होगी जिन्होंने तेज गति से आने वाले हर शॉट को बखूबी बचाया। भारत की अनुभवी मिडफील्डर नेहा गोयल ने Women’s Asian Champions Trophy के इस सेमीफाइनल में जबर्दस्त खेल दिखाते हुए कई बार गेंद को सर्कल के भीतर पहुंचाया और पेनाल्टी कॉर्नर भी बनाए। भारत को उन्होंने छठा पेनाल्टी कॉर्नर 20वें मिनट में दिलाया जिस पर दीपिका का पहला शॉट कमजोर रहा और रिबाउंड पर नेहा भी गेंद को भीतर नहीं पहुंचा सकी। अगले मिनट भारत को एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला और दीपिका फिर नाकाम रही।