Women’s Asian Hockey 5s World Cup Qualifier: भारत की धमाकेदार जीत, थाईलैंड को 7-2 से हराकर वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालीफाई

0
315
Women's Asian Hockey 5s World Cup Qualifier india beat Thailand by 7-2 in the final of the tournament in Salalah
Advertisement

ओमान। Women’s Asian Hockey 5s World Cup Qualifier: भारतीय महिला हॉकी टीम ने थाईलैंड को 7-2 से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ टीम ने पहला महिला एशियाई हॉकी 5 विश्व कप क्वालीफायर जीत लिया और अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप में भी अपनी जगह पक्की कर ली। भारत के लिए सभी प्लेयर्स ने धमाकेदार खेल दिखाया और थाईलैंड की टीम को ज्यादा गोल करने के मौके नहीं दिए।

World Athletics Championship: गोल्ड मैडल तक कैसे पहुंचे नीरज चोपड़ा, यहां पढ़िए ..

भारतीय टीम ने हासिल की बड़ी जीत

भारत के लिए Women’s Asian Hockey 5s World Cup Qualifier में मारियाना कुजूर (दूसरा, 8वां मिनट) और ज्योति (10वां, 27वां मिनट) ने दो-दो गोल किए, जबकि मोनिका टोप्पो (7वां), कप्तान नवजोत कौर (23वां) और महिमा चौधरी (29वां) ने एक-एक गोल दागा। थाईलैंड के लिए कुंजिरा इनपा (5वें) और सानपौंग कोर्नकानोक (5वें) ने गोल किए। भारत में इस तरह से अगले साल 24 से 27 जनवरी के बीच मस्कट में होने वाले हॉकी 5 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया। भारतीय टीम ने शुरू से आक्रामक रवैया अपनाया और दूसरे मिनट में ही कुजूर ने गोल करके उसे बढ़त दिला दी।

Asia Cup 2023: महामुकाबले से पहले टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी पर मंथन, शुभमन गिल या ईशान किशन

भारतीय खिलाडिय़ों ने किया कमाल

भारतीय हॉकी टीम के गोल के बाद थाईलैंड ने हालांकि दनादन दो गोल दागकर अच्छी वापसी की लेकिन उसकी खुशी क्षणिक रही और भारतीय टीम ने इसके बाद दबाव बनाकर उसे बैकफुट पर ही रखा। Women’s Asian Hockey 5s World Cup Qualifier में थाईलैंड के प्लेयर्स भारतीय डिफेंस को नहीं भेद पाए। इसी वजह से उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। उन्हें गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन वह उसे भुना नहीं पाए।

World Athletics Championships: एशियन रिकॉर्ड तोड़ा लेकिन पदक से चूकी भारतीय रिले टीम

खिलाडिय़ों को मिलेगा ये सम्मान

इससे पहले कप्तान नवजोत कौर की हैट्रिक की बदौलत भारत ने मलेशिया को 9-5 से शिकस्त देकर Women’s Asian Hockey 5s World Cup Qualifier के फाइनल में जगह बनाई थी। नवजोत (सातवें, 10वें और 17वें मिनट) ने हैट्रिक लगाई जबकि मारियाना कुजुर (नौवें, 12वें मिनट) और ज्योति (21वें और 26वें मिनट) ने दो-दो गोल दागे। वहीं मोनिक्का दिपी टोप्पो (22वें मिनट) और महिमा चौधरी (14वें मिनट) ने एक एक गोल किए। मलेशिया के लिए जैती मोहम्मद (चौथे और पांचवें मिनट), डियान नजेरी (10वें और 20वें मिनट) और अजीज जाफिराह (16वें मिनट) में गोल किए। हॉकी इंडिया ने टीम की हर खिलाड़ी के लिए दो-दो लाख रुपए जबकि सहयोगी स्टाफ के लिए एक-एक लाख रुपए के पुरस्कार की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here