USA vs Wales: गैरेथ बेल की पेनल्टी ने छीनी अमेरिका से जीत, मैच 1-1 से ड्रॉ

0
353
FIFA World Cup USA vs Wales Live Updates Gareth Bale penalty snatches victory from America, match draws 1-1
Advertisement

दोहा। USA vs Wales: यूएसए और वेल्स (USA vs Wales) के बीच खेला गया Fifa World Cup 2022 का चौथा मैच 1-1 से ड्रॉ पर छूटा। वेल्स के कप्तान गैरेथ बेल ने 82वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर टीम को हार से बचा लिया। पहले हाफ में, अमेरिका की युवा टीम ने मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी। इसी दौरान टिमोथी वेह के गोल ने उन्हें 1-0 की बढ़त दिला दी। ऐसा लग रहा था कि फीफा वर्ल्ड कप में 8 साल बाद वापसी करने वाली अमेरिका की टीम मुकाबला जीत जाएगी लेकिन गैरेथ बेल की पेनल्टी ने अमेरिका के सपने को तोड़ दिया। टीम यूएसए फीफा वर्ल्ड कप के रूस में खेले गए पिछले संस्करण में नहीं खेली थी। दूसरी ओर, वेल्स भी 1958 के बाद पहली बार फुटबाल के इस महाकुंभ में खेल रहा है।

बेल की पेनल्टी ने छीना अमेरिका से मैच

USA vs Wales मैच में 81 मिनट तक अमेरिका की टीम जीत की ओर बढ़ रही थी लेकिन 82वें मिनट में गैरेथ बेल ने पेनल्टी पर गोलकर मैच को बराबरी पर ला खड़ा किया। गैरेथ को अमेरिकी बॉक्स में पास मिला। यहां पर अमेरिकी डिफेंडर वॉकर ज़िम्मरमैन ने उन्हें गलत तरीके से रोकने की कोशिश की। इस पर वेल्स को पेनल्टी प्रदान की गई। बेल ने इस पेनल्टी को गोल में तब्दील कर ना सिर्फ टीम को हार से बचाया बल्कि अपने करियर का 41वां गोल भी किया।

अमेरिका को पहले हाफ में मिली बढ़त

मैच में शुरूआती मिनिटों से ही दोनों टीमों के बीच शानदार फुटबाल देखने को मिली। पहले हॉफ में अमेरिकी टीम हावी रही। बॉल पजेशन और गोल अटेम्प्ट करने में भी अमेरिका आगे रहा। पहले आधे घंटे तक दोनों ही टीमें गोल नहीं पाईं लेकिन हाफटाइम खत्म होने से 9 मिनट पहले टिम वीह ने गोलकर अमेरिका को USA vs Wales मैच में 1-0 से आगे कर दिया। इसी स्कोर पर हाफटाइम हुआ।

Senegal vs Netherlands: उलटफेर से बचा नीदरलैंड, सेनेगल को 2-0 से हराया

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बढ़ाया टीम का हौंसला

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अपना पहला मैच खेलने उतरी अमेरिकी टीम का हौंसला बढ़ाने खुद राष्ट्रपति जो बाइडेन सामने आए। USA vs Wales मैच से पहले रात करीब 11.30 बजे बाइडेन ने टीम को फोन किया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं। यूएस सॉकर फेडरेशन के अनुसार प्रेसीडेंट बाइडेन ने खिलाड़ियों से बिना दबाव में आए खेलने को कहा। उन्होंने कहा,’ हमारी टीम अंडरडॉग है, हमारी टीम में दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। आप सभी पूरा दम लगाकर खेलों। आपके परिवार, आपके साथी और पूरा देश आपके साथ खड़ा है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here