दोहा। FIFA World Cup 2022 के बाद अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम के कप्तान और स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कह देंगे। इस विश्व कप के फाइनल मुकाबले में मेसी आखिरी बार अपने देश के लिए खेलते दिखेंगे। मेसी के पास इस मैच में अपनी टीम को चैंपियन बनाकर विश्व कप जीतने और गोल्डन बूट अपने नाम करने का मौका है। साथ ही मेसी रोनाल्डो का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।
🇦🇷 📈 #FIFAWorldCup #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 13, 2022
लियोनेल मेसी ने खुद पुष्टि की है कि वह 18 दिसंबर को FIFA World Cup 2022 के फाइनल के बाद संन्यास ले लेंगे। अर्जेंटीना के कप्तान मेसी ने क्रोएशिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में पेनल्टी पर गोल कर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान दिया। उनके अलावा जूलियन अल्वारेज ने दो बेहतरीन गोल किए और अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इसके बाद मेसी ने साफ कर दिया कि वह फाइनल में आखिरी बार अपने देश के लिए खेलेंगे।
Argentina vs Croatia: ‘मेसी मैजिक’ से अर्जेंटीना छठी बार फाइनल में, क्रोएशिया को 3-0 से धोया
अर्जेंटीना के लिए मेसी हैं तो मुमकिन है
अर्जेंटीना की टीम को जहां जरूरत हुई मेसी खड़े दिखे। फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेंटीना के लिए मेसी का मतलब लोगों को शुरुआती मुकाबलों से ही पता चलना शुरू हो गया। फ्रंट से लीड कर रहे मेसी के उसी रोल का नतीजा है कि अब ये टीम FIFA World Cup 2022 के फाइनल में है। अर्जेंटीना इस वर्ल्ड कप की पहली फाइनलिस्ट है। बीते 8 साल में ये अर्जेंटीना का दूसरा फाइनल है। मेसी भी दूसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल खेलेंगे। पिछली बार वो खिताब से चूक गए थे। इस बार मेसी के इरादे पिछली बार से जुदा है।
FIFA World Cup 2022: इमोशनल हुए Virat Kohli, रोनाल्डो के लिए लिखा: आप मेरे लिए सर्वकालिक महान
अर्जेंटीना को पहले ही मैच में लगा था झटका
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के महाकुंभ में अर्जेंटीना हॉट फेवरेट के तौर पर उतरी थी। लेकिन पहले ही मैच में इसे जोर का झटका लग गया। दुनिया भर में बैठे अर्जेंटीना के फैंस का दिल टूट गया जब सउदी अरब जैसे आसान विरोधी से वो पहला मुकाबला ही हार गए। लेकिन वो कहते हैं ना कि जो होता है अच्छे के लिए होता है। FIFA World Cup 2022 में अर्जेंटीना के लिए भी ये हार आंख, कान, नाक सब खोलने वाली रही।
LIONEL MESSI WINS HIS 4TH MAN OF THE MATCH AWARD AT THE 2022 WORLD CUP 🐐🏆
No player has more. pic.twitter.com/5CIpjj45ik
— ESPN FC (@ESPNFC) December 13, 2022
निराशा को छोड़ा पीछे, फाइनल में रखा पांव
अर्जेंटीना ने ग्रुप स्टेज के बाकी बचे मुकाबले जीतते हुए राउंड ऑफ 16 का टिकट कटाया। फिर FIFA World Cup 2022 क्वार्टर फाइनल में कदम रखा जहां नीदरलैंड्स से सामना हुआ। नीदरलैंड्स को हराने के बाद सेमीफाइनल में पिछली बार की फाइनलिस्ट क्रोएशिया की टीम मुंह बाए खड़ी थी। मेसी की अर्जेंटीना ने क्रोएशिया का जवाब भी अपने कमाल की फुटबॉल खेलकर दिया। और इस सफर में मेसी कभी गोल दागकर तो कभी अपने साथी के लिए गोल के मौके बनाकर लगातार अपनी टीम का साथ निभाते रहे।