FIFA World Cup 2022: आज पहले सेमीफाइनल की जंग, मेसी के अटैक का सामना क्रोएशिया के डिफेंस से

0
228
FIFA World Cup 2022 Live Updates Argentina vs Croatia, France vs Morocco
Advertisement

दोहा। FIFA World Cup 2022 में आज रात अर्जेंटीना के दिग्गज लियोनल मेसी क्रोएशिया के मजबूत डिफेंस को तोडक़र फीफा विश्व कप के ड्रीम फाइनल में जगह बनाना चाहेंगे। दूसरी ओर क्रोएशिया के 37 वर्षीय मॉड्रिच का यहा चौथा और आखिरी विश्व कप है। वह अपनी कप्तानी में देश को पहला विश्व खिताब दिलाने के लिए ब्राजील के नेमार की तरह मेसी के सपने को तोड़ना चाहेंगे।

FIFA World Cup: अर्जेंटीना से भिड़ेगी क्रोएशिया, फ्रांस से खेलेगी मोरक्को, देखें सेमीफाइनल का शेड्यूल

35 वर्षीय मेसी का करियर शानदार रहा है। उनकी तुलना महान फुटबॉलर रहे दिवंगत डिएगो माराडोना से की जाती है। अर्जेंटीना ने अंतिम बार विश्व कप खिताब माराडोना की अगुआई में 1986 में जीता था। उस वक्त मेसी का जन्म भी नहीं हुआ था। अब FIFA World Cup 2022 में मेसी दोबारा वो करिश्मा दोहराना चाहेंगे।

Argentina vs Netherlands: मेसी के दम पर सेमीफाइनल में अर्जेंटीना, नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में हराया

मेसी के आक्रमण और मॉड्रिच के डिफेंस की होगी परीक्षा

विश्व कप का अपना तीसरा सेमीफाइनल खेलने जा रही क्रोएशिया की टीम का अब तक का सफर शानदार रहा है। स्टार स्ट्राइकर मेसी की अगुआई में अर्जेंटीना का आक्रमण अच्छा है, तो मिडफील्डर लुका मॉड्रिच की अगुआई में क्रोएशिया का डिफेंस काफी मजबूत है। FIFA World Cup 2022 के आज पहले सेमीफाइनल में दोनों की कड़ी परीक्षा होगी। 2018 में रूस में हुए विश्व कप के उपविजेता क्रोएशिया ने इस बार भी प्री-क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल मुकाबले पेनाल्टी शूटआउट में जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। 1998 में अपने पहले विश्व कप में ही क्रोएशिया ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी और तीसरे नंबर पर रही थी।

नेमार, रोनाल्डो के बाहर होने के बाद फैन्स को मेसी से उम्मीदें

20 नवंबर को कतर के अल बायत स्टेडियम में जब FIFA World Cup 2022 का आगाज हुआ तब तीन दिग्गज फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनल मेसी और नेमार अंतिम बार विश्व कप जीतने का सपना लेकर आए थे। इनमें से रोनाल्डो और नेमार की टीमें क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो चुकी हैं। दोनों ही स्टारों की आंसुओं के साथ विदाई हुई थी। अब फुटबाल प्रशंसकों की उम्मीदें मेसी से हैं कि वह अपना विश्व कप जीतने का सपना जरूर पूरा करेंगे। मेसी को रोकने के लिए मॉड्रिच के अलावा मिडफील्डर मार्सेलो ब्रोजोविच और अनुभवी पेरिसिच पूरी दम लगाएंगे, जिन्होंने ब्राजील के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

सेमीफाइनल में अर्जेंटीना का है अजेय रहने का रिकॉर्ड

अर्जेंटीना की टीम आज FIFA World Cup 2022 में अपना छठां सेमीफाइनल खेलने के लिए उतरेगी। पिछले पांच सेमीफाइनल (1930, 1978, 1986, 1990, 2014) में अर्जेंटीना ने जीत दर्ज की है। इनमें से अर्जेंटीना ने 1978 और 1986 में खिताब जीते, जबकि तीन बार उपविजेता रही। वहीं, क्रोएशिया की टीम तीसरा सेमीफाइनल खेलेगी। वह 1998 में हारी और 2018 में जीती थी।

आज के मुकाबले में कोई किसी से कमजोर नहीं

अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच अब तक कुल पांच मैच हुए हैं। इनमें दो-दो मैच दोनों टीमों ने जीते, जबकि एक ड्रॉ रहा। विश्व कप में दो बार अर्जेंटीना और क्रोएशिया का सामना हुआ है। 1998 के विश्व कप में अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 1-0, तो 2018 के विश्व कप में क्रोएशिया ने अर्जेंटीना को 3-0 से हराया था। दोनों ही टीमें पिछले विश्व कप में ग्रुप चरण में एक-दूसरे से भिड़ी थीं। FIFA World Cup 2022 के नॉकआउट में पहली बार दोनों टीमों की आमने-सामने की भिड़ंत होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here