England vs USA: अमेरिका ने इंग्लैंड को दिया झटका, ड्रॉ पर रोका मुकाबला

0
456
England vs USA Highlights FIFA World Cup 2022 match draw 0-0 full time
Advertisement

दोहा। England vs USA: फीफा वर्ल्ड कप में देर रात खेला गया इंग्लैंड बनाम यूएसए (England vs USA) मुकाबला 0-0 से बराबरी पर रहा। England vs USA मैच में इंग्लैंड का पलड़ा भारी बताया जा रहा था लेकिन यूएसए ने कमाल का खेल दिखाते हुए इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। इंग्लिश टीम के कप्तान हैरी केन पूरी तरह बेअसर दिखाई दिए। ग्रुप-बी में इंग्लैंड फिलहाल 4 अंकों के साथ शीर्ष पर है, जबकि यूएसए 2 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

शुक्रवार (25 नवंबर) की देर रात अल बायेत स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-बी के इस मुकाबले में इंग्लैंड ने कुछ शुरूआती मूव बनाए लेकिन यूएसए के डिफेंस ने उन्हें असफल कर दिया। इसके बाद यूएसए ने इंग्लैंड पर जबर्दस्त हमले किए लेकिन गोल ये टीम भी नहीं कर पाई। पिछले मैच में बड़ी जीत हांसिल करने वाली इंग्लैंड को England vs USA मैच में भी वैसे ही खेल की उम्मीद थी लेकिन यूएसए ने इंग्लिश खिलाड़ियों को कोई मौका नहीं दिया। मैच में इंग्लिश कप्तान हैरी केन से अच्छे खेल की उम्मीद थी लेकिन उनका प्रदर्शन काफी फीका रहा।

यूएसए के लिए क्रिश्चियन का शानदार खेल

यूएसए ने वेल्स के खिलाफ अपने पहले मैच में शानदार खेल दिखाया था और उन्होंने अग्रेजों के खिलाफ भी इसे जारी रखा। पहले हाफ के पहले 40 मिनटों में अमेरिका की ओर से क्रिश्चियन पुलिसिक ने काफी प्रभाव डाला। उन्होंने कई मूव बनाए और एक स्ट्रॉन्ग लेफ्ट फुट शॉट के साथ क्रॉसबार को भी हिट किया।

FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना के लिए आज करो या मरो वाला मैच, फ्रांस से भिड़ेगा डेनमार्क

यूएसए ने पहले हाफ में इंग्लैंड की तुलना में गोलपोस्ट पर ज्यादा शॉट्स लगाए। उधर पहले हाफ में संयुक्त राज्य अमेरिका के गोलकीपर की एकमात्र परीक्षा अंतिम मिनट में हुई जब मेसन माउंट का शॉट गोलपोसट के दाएं कॉर्नर से बाहर निकल गया। दूसरे हाफ का भी नतीजा कुछ खास नहीं रहा और England vs USA मैच ड्रॉ पर जाकर छूटा।

Netherlands vs Ecuador: वेलेंसिया फिर बने हीरो, इक्वाडोर ने नीदरलैंड को बराबरी पर रोका

यूएसए ने इंग्लैंड को दिखाया आइना

England vs USA मैच के आंकड़ों पर गौर करें तो इंग्लैंड ने 8 मौके पर गोलपोस्ट को टारगेट करने का प्रयाास किया जो यूएसए की तुलना में दो कम थे। इन आठ में से तीन शॉट टारगेट पर लगे जिसे अमेरिकी गोलकीपर ने सेव कर लिया था। वहीं यूएसए का एक शॉट टारेगट पर लगा। उधर यूएसए को सात कॉर्नर मिले जबकि इंग्लिश टीम को तीन कॉर्नर मिले।

इंग्लैंड ने अपने पहले मैच में ईरान को पराजित किया था, वहीं वेल्स के साथ अमेरिका का मैच ड्रॉ रहा था। ग्रुप-बी में इंग्लैंड फिलहाल 4 अंकों के साथ शीर्ष पर है, जबकि ईरान तीन प्वाइंट्स के साथ दूसरे और यूएसए 2 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। इंग्लिश टीम सिर्फ एक बार साल 1966 में फीफा वर्ल्ड कप जीतने में सफल रही है। इसके अलावा 1990 और 2018 में भी वह सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here