Belgium vs Morocco: मोरक्को ने वर्ल्ड नंबर 2 बेल्जियम को 2-0 से ठोका, एक और उलटफेर

0
351
Belgium vs Morocco Live Updates FIFA World Cup 2022 Group F Match Highlights

दोहा। Belgium vs Morocco: फीफा वर्ल्ड कप का तीसरा बड़ा उलटफेर करते हुए मोरक्को ने वर्ल्ड नंबर 2 बेल्जियम की मजबूत टीम को 2-0 से हराकर सनसनी फैला दी। ईडेन हेजार्ज, थोरगन हेजार्ड, केविन डी ब्रूईन जैसे खिलाड़ियों से सजी बेल्जियम की टीम मोरक्को के खिलाफ एक भी गोल नहीं कर पाई। जबकि Belgium vs Morocco मैच के 73वें मिनट में अब्देल हमीद साबिरी ने और इंजरी टाइम में जकारिया अबूखलाल ने गोलकर मोरक्को के लिए इतिहास रच दिया।

साबिरी ने Belgium vs Morocco मैच का पहला गोल फ्री किक पर किया, जो कि डायरेक्ट फ्री किक पर इस विश्व कप का भी पहला गोल है। मैच के आखिरी 10 मिनटों में दोनों ही टीमों की तरफ से ताबड़तोड़ हमले किए गए। बेल्जियम ने स्कोर बराबर करने के लिए अपनी जान झोंक दी लेकिन इंजरी टाइम में मोरक्को ने एक और शानदार फील्ड गोल दागकर अपनी बढ़त को दोगुना कर दिया।

पहले हॉफ में मोरक्को ने बेल्जियम को रोका

Belgium vs Morocco मैच के पहले हॉफ में मोरक्को ने बेल्जियम की मजबूत टीम को भी 0-0 पर रोके रखा। मोरक्को के खिलाड़ियों ने बेहतर डिफेंडिंग के जरिए बेल्जियम को कोई मौका नहीं दिया। वहीं मोरक्को के लिए हाकिम जिएच ने हाफटाइम होने से ठीक पहले फ्री-किक पर डायरेक्ट गोल ठोक दिया था। हालांकि, वीडियो असिस्टेंट रेफरल (वीएआर) ने इसे खारिज कर दिया गया। इस तरह हाफटाइम से ठीक पहले मोरक्को की टीम बढ़त हासिल करने से चूक गई।

पूरे पहले हॉफ में बेल्जियम की टीम मोरक्को पर हावी रही। Belgium vs Morocco मैच में बेल्जियम ने मोरक्को के पोस्ट पर 4 जबर्दस्त अटैक किए लेकिन शॉट टारगेट पर नहीं लगे। इसके उलट मोरक्को सिर्फ दो बार ही बेल्जियम की पोस्ट पर अटैक कर सकी। बॉल पजेशन में भी बेल्जियम हावी रहा। इतना सब होने के बाद भी मोरक्को ने बेल्जियम को गोल नहीं करने दिया। बेल्जियम की टीम पिछली बार विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी।

वर्ल्ड कप का रिकॉर्ड मोरक्को के खिलाफ

बेल्जियम के खिलाफ मोरक्को ने अपेक्षाकृत बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। हालांकि वर्ल्ड कप का रिकॉर्ड मोरक्को के पक्ष में नहीं था। यही कारण है कि Belgium vs Morocco मैच से पहले भी बेल्जियम को ही फेवरेट माना जा रहा था। मोरक्को की टीम वर्ल्ड कप में अभी तक एक भी मैच नहीं जीत सकी। 11 बार टीम वर्ल्ड कप में मैच खेलने उतरी है, इसमें से 7 मैचों में जीत दर्ज की है और 4 मैच ड्रॉ रहे हैं। जबकि इसके उलट बेल्जियम का रिकॉर्ड काफी बेहतर है। फीफा रैंकिंग में बेल्यिजम ब्राजील के बाद नंबर 2 पोजिशन पर है। इतना ही नहीं पिछले वर्ल्ड कप की सेमीफाइनलिस्ट टीम भी है।

Japan vs Costa Rica: कोस्टा रिका ने जापान को ठोका, जर्मनी की लॉटरी लगी

Belgium vs Morocco: दोनों टीमों की स्टार्टिंग इलेवन

बेल्जियम: थिबाउट कोर्त्वा (गोलकीपर), टिमोथी कास्टाग्ने, जान वर्टोंघेन, टोबी एल्डरविरेल्ड, थॉमस म्युनियर, एक्सल विटसेल, अमादौ ओनाना, थोरगन हजार्ड, केविन डी ब्रुइन, ईडन हजार्ड (कप्तान), मिची बत्सुआई।

मोरक्को: यासिन बूनौ (गोलकीपर), अशरफ हकीमी, नूस्सैर मजरौई, सोफियान अमरबात, नायेफ अगुएर्ड, रोमेन सैस (कप्तान), हाकिम जिएच, अज्जदीन ओनाही, सेलिम अमाल्लाह, सौफियान बाउफल, यूसुफ एन-नेसरी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here