Argentina vs Mexico: “मैसी मैजिक” चला, अर्जेंटीना ने मैक्सिको को 2-0 से हराया

0
3675
Argentina vs Mexico Fifa World Cup 2022 Argentina beats Mexico match result lionel messi goal
Advertisement

दोहा। Argentina vs Mexico: पहले मैच में सउदी अरब से अप्रत्याशित हार झेलने वाली अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप में फिर पलटवार किया है। दूसरे लीग मैच Argentina vs Mexico में लियानेल मेसी के जादुई खेल की बदौलत अर्जेंटीना ने मैक्सिको को 2-0 से शिकस्त दे दी। इस जीत के साथ अर्जेंटीना के 3 अंक हो गए हैं और वो प्री क्वार्टर फाइनल की दौड़ में फिर शामिल हो गया है। मैच में एक गोल दागा और दूसरा असिस्ट किया। अर्जेंटीना के लिए दूसरा गोल एन्जो फर्नांडिज ने किया।

FIFA World Cup 2022 में देर रात हुए इस Argentina vs Mexico मैच में फिर एक बार मेसी मैजिक देखने को मिला। पहले हॉफ में मैक्सिको के खिलाड़ियों ने मेसी को घेर कर रखा और उन्हें खेलने नहीं दिया। लेकिन दूसरे हॉफ में मेसी ने अपना जादू दिखाया और मैक्सिको की डिफेंस को भेदते हुए गोल दागा। इसी जीत के साथ ना सिर्फ मेसी फिर अपनी फॉर्म में लौटते दिखाई दिए। बल्कि अर्जेंटीना के लिए भी टूर्नामेंट में बने रहने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

जीत के साथ ग्रुप में दूसरे स्थान पर पहुंची अर्जेंटीना

अर्जेंटीना के लिए यह जीत काफी जरूरी थी, क्योंकि पिछले मैच में सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को हरा दिया था जिसे फुटबॉल इतिहास के बड़े उलटफेर में से एक माना गया। ऐसे में राउंड ऑफ 16 की रेस में रहने के लिए अर्जेंटीना के लिए यहां पर जीत जरूरी थी और 2-0 की जीत ने यही कमाल कर दिया। इस जीत से पहले अर्जेंटीना ग्रुप में चौथे स्थान पर थी लेकिन अब दूसरे स्थान पर आ गई है। पहले स्थान पर पोलैंड है। अर्जेंटीना का अगला मुकाबला अब पोलैंड के साथ ही है। अगर टीम पोलैंड को भी हरा देती है तो प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर जाएगी।

France vs Denmark: एम्बापे के डबल अटैक से प्री-क्वार्टर फाइनल में फ्रांस, डेनमार्क को 2-0 से हराया

जीत के लिए मेसी ने टीम में किए 5 बदलाव

अर्जेंटीना के लिए मैक्सिको के खिलाफ जीत कितनी जरूरी थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम ने अपने स्क्वॉड में कुल 5 बदलाव किए थे। Argentina vs Mexico मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन दूसरे हाफ में अर्जेंटीना ने अपने गेम को बढ़ाया और लीजेंड लियोनेल मेसी ने अपना कमाल दिखाया। मैच के 64वें मिनट में मेसी ने गोलकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद दूसरे हॉफ के समाप्त होने से 3 मिनट पहले मेसी के पास पर एन्जो फर्नांडिज ने शानदार पास कर टीम की बढ़त को 2-0 पहुंचा दिया। इसी स्कोर पर मैच समाप्त हुआ।

मेसी का 21वां मैच, माराडोना की बराबरी 

मेसी के लिए Argentina vs Mexico मैच काफी स्पेशल था, क्योंकि FIFA World Cup में यह लियोनेल मेसी का 21वां मैच था। इसी के साथ उन्होंने अर्जेंटीना के ऑलटाइम ग्रेट डिएगो माराडोना के 21 मैच के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। साथ ही वर्ल्ड कप में यह लियोनेल मेसी का 8वां गोल था। अर्जेंटीना के ग्रुप की बात करें तो वह ग्रुप-सी में है, जिसमें वह अभी दूसरे नंबर पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here