नई दिल्ली। World Cup 2023 में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अपने पहले तीनों लीग मैच आसानी से जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और अफगानिस्तान को हराने के बाद अब टीम इंडिया अंक तालिका में टॉप पर काबिज है। टीम इंडिया के इस ड्रीम रन का आधार उसके खिलाड़ियों का ओवरऑल प्रदर्शन है। जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में टीम इंडिया के गेंदबाज कहर बरपा रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ 2 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ मैच रहे जसप्रीत बुमराह आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के अभी तक के सबसे कामयाब गेंदबाज बन गए हैं।
World Cup 2023: आज नीदरलैंड को हराकर टेबल टॉप करने उतरेगी साउथ अफ्रीका, ऐसी है संभावित प्लेइंग XI
तीन मैचों में 8 विकेट झटक चुके है बुमराह
बुमराह ने World Cup 2023 के अब तक 3 मैचों में 8 विकेट अपने नाम किए हैं। इस सूची में दूसरे स्थान पर नीदरलैंड्स के खिलाफ 5 विकेट लेकर वर्ल्ड कप इतिहास में किसी पारी में 5 विकेट लेने वाले पहले किवी स्पिनर बने न्यूजीलैंड के मिशेल सैंटनर हैं। जबकि नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में 3 विकेट लेने वाले एक और किवी गेंदबाज मैट हेनरी लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। चौथे नंबर पर पाकिस्तान के हसन अली और पांचवें नंबर पर श्रीलंका के दिलशान मदुशंका हैं।
World Cup 2023 के टॉप गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह (भारत): 3 मैचों में 3.44 की औसत से 8 विकेट
मिशेल सैंटनर (न्यूजीलैंड): 3 मैचों में 4.23 की औसत से 8 विकेट
मैट हेनरी (न्यूजीलैंड): 3 मैचों में 5.12 की औसत से 8 विकेट
हसन अली (पाकिस्तान): 3 मैचों में 6.00 की औसत से 7 विकेट
दिलशान मदुशंका (श्रीलंका): 3 मैचों में 6.49 की औसत से 7 विकेट
World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने चखा जीत का स्वाद, श्रीलंका को 5 विकेट दी मात
बल्लेबाजों में रिजवान टॉप पर, रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर
वहीं दूसरी तरफ अगर बात करें बल्लेबाजी की तो यहां पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान टॉप पर हैं। रिजवान ने World Cup 2023 में अभी तक खेले गए 3 मैचों में 248 रन बनाए हैं। जिनमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे दूसरे स्थान पर हैं। जिनके खाते में 3 मैचों में 229 रन दर्ज हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। रोहित ने 3 मैचों में 217 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका के क्विंडन डि कॉक चौथे स्थान पर हैं। उनके खाते में 209 रन हैं लेकिन उन्होंने अभी तक 2 ही मैच खेले हैं। ऐसे में आज नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में उनके पास इस सूची में टॉप पर आने का पूरा मौका है। श्रीलंका के कुसल मेंडिस 3 मैचों में 207 रनों के साथ इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं।