World Cup 2023: AUS vs AFG मैच से पहले नवीन-उल हक का ऑस्ट्रेलिया पर तंज, पूछा- ‘क्या अब भी करोगे बायकॉट’!

0
87
World Cup 2023 just ahead of AUS vs AFG match afgan pacer naveen ul haq asked cricket australia, Human rights or 2 points
Advertisement

नई दिल्ली। World Cup 2023 में अफगानिस्तान की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को चौंकाया है। टूर्नामेंट में अफगानिस्तान ने अभी तक सात मुकाबले खेले हैं जिसमें से 4 में जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा है। अफगानिस्तान टीम 8 अंक के साथ 6वें स्थान पर मौजूद है और मजबूती से सेमीफाइनल की तरफ बढ़ रही है। अब टीम का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ 7 नवंबर को होगा। लेकिन इस मैच से पहले अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक की एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है।

World Cup 2023: आज श्रीलंका-बांग्लादेश में बराबरी का मुकाबला, ऐसी होगी प्लेइंग XI

नवीन ने ऑस्ट्रेलिया टीम से पूछा सवाल

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर करके नवीन-उल-हक ने लिखा कि, ‘द्विपक्षीय सीरीज में खेलने से मना करने के बाद क्या अब ऑस्ट्रेलिया की टीम World Cup 2023 में अफगानिस्तान का बायकॉट करेगी?’ बता दें कि नवीन ये सवाल इसलिए कंगारू टीम से किया है क्योंकिं मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच एक द्विपक्षीय सीरीज खेली जानी थी लेकिन इसके ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस सीरीज को खेलने से मना कर दिया था।

Women’s Asian Champions Trophy: भारत ने किया एशिया फतह, जापान को 4-0 से रौंदकर जीता गोल्ड

तब ऑस्ट्रेलिया ने दिया था मानवाधिकार हनन का तर्क

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के कारण हो रहे मानवाधिकार हनन के विरोध में किया था। नवीन ने इसी को लेकर अब World Cup 2023 में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर निशाना साधा है। द्विपक्षीय सीरीज को खेलने से मना करने के बाद अफगानिस्तान खिलाडिय़ों का ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के प्रति काफी गुस्सा देखने को मिला था। नवीन ने तो खुद ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली ‘बिग बैश लीग’ में हिस्सा लेने से मना कर दिया था।

Virat Kohli ने जन्मदिन पर जड़ा 49वां शतक, क्या वर्ल्ड कप में पूरा करेंगे अर्धशतक!

दोनों टीमों के लिए अहम होगा कल का मुकाबला

बता दें कि World Cup 2023 में 7 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल के लिहाज से ये मुकाबला बेहद अहम होगा। अगर इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत जाती है तो वो लगभग सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी। इसके अलावा अगर अफगानिस्तान की टीम मुकाबले को जीत जाती है तो उसकी सेमीफाइनल की राह थोड़ी आसान हो जाएगी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया से पार पाना अफगान टीम के लिए उतना आसान नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here