World Cup 2023: आज होगा शेड्यूल का ऐलान, भारत-पाक मुकाबले पर खास निगाहें

0
95
Advertisement

मुंबई। World Cup 2023: भारत में इसी साल अक्टूबर और नवंबर में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। भारत 2011 के बाद से पहली बार वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है। आईसीसी ने अभी तक हालांकि इसका शेड्यूल जारी नहीं किया। सभी को इस विश्व कप के शेड्यूल का इंतजार है क्योंकि फिर इससे साफ हो जाएगा कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस वर्ल्ड कप में मैच होगा या नहीं और होगा तो कहां होगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी मंगलवार 27 जून यानि आज वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान कर सकती है।

World Cup Qualifier: जिम्बाब्वे ने अमेरिका को रिकॉर्ड 304 रन से हराया, सुपर ओवर में हारी वेस्ट इंडीज

5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला लना है विश्व कप

इस World Cup 2023 के मेजबान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी को ड्राफ्ट शेड्यूल कुछ दिन पहले भेज दिया है। साथ ही उन देशों को भी ड्राफ्ट शेड्यूल भेज दिया है जो इस वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे। इसके मुताबिक टूर्नामेंट की शुरुआत पांच अक्टूबर से होगी और फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस पर आईसीसी की मुहर लगनी बाकी है। आईसीसी मंगलवार को जरूरी बदलावों के साथ ये शेड्यूल जारी कर सकता है।

Women’s Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 89 से हराया, एशले गार्डनर ने झटके 8 विकेट

पाकिस्तान को थी बीसीसीआई के शेड्यूल से परेशानी

बीसीसीआई ने World Cup 2023 का जो शेड्यूल आईसीसी को भेजा था उससे पाकिस्तान को कुछ मैचों को लेकर दिक्कत थी। बीसीसीआई ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में कराने का फैसला किया तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसका मुकाबला बैंगलुरू के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में रखा है। लेकिन पाकिस्तान चाहता है कि वह अफगानिस्तान के खिलाफ मैच बैंगलुरू में और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच चेन्नई में खेले।

World Cup Qualifier: टूर्नामेंट से बाहर हुई चार टीमें, तय हो गई सुपर 6

पाकिस्तान को थी अहमदाबाद में खेलने से आपत्ति

वहीं बीसीसीआई के ड्राफ्ट शेड्यूल में World Cup 2023 का भारत और पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने की बात है। लेकिन, पाकिस्तान ने इसे लेकर भी आपत्ति जताई। उसकी इच्छा थी कि ये मैच चेन्नई, कोलकाता या बेंगलुरू में हो।  अब देखना होगा कि पाकिस्तान की मांगे मान ली गई हैं या ठुकरा दी गई हैं।

Sarfaraz Khan का चयन नहीं होने की वजह का खुलासा, शतक लगातार चेतन शर्मा को दिखाई थी उंगली

भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से संभव

रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने जो ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा था उसके मुताबिक World Cup 2023 में भारत अपना पहला मैच आठ अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल सकता है। टूर्नामेंट का पहला मैच पांच अक्टूबर को मौजूदा विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना प्रस्तावित है। भारत अपने लीग मैच कोलकाता, मुंबई, नई दिल्ली, बैंगलुरू सहित नौ शहरों में खेल सकता है। इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें से आठ टीमें तय हैं जबकि दो टीमों का फैसला इस समय खेले जा रहे क्वालिफायर टूर्नामेंट से होगा जिसमें दो बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज और एक बार की विश्व विजेता श्रीलंका है।

WFI को अभी नहीं मिलेगा नया अध्यक्ष, हाईकोर्ट ने लगाई चुनाव पर रोक

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा फाइनल

World Cup 2023 को लेकर सोमवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि इस टूर्नामेंट का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। जबकि दो सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम और कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में अभी सिर्फ तीन महीने का समय बचा है। आमतौर पर अभी तक वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया जाता है लेकिन इस बार शेड्यूल जारी करने में देरी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here