IND W vs AUS W: भारत के सामने वनडे में ऑस्ट्रेलिया को चित करने की चुनौती, पहला मुकाबला आज दोपहर

0
101
IND W vs AUS W odi series, 1st match today, Confident team india aim to improve ODI records against Australia
Advertisement

मुंबई। IND W vs AUS W: लगातार दो टेस्ट मैच में जीत से उत्साहित भारतीय महिला टीम आज से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। भारतीय टीम इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है। उसने इंग्लैंड को रिकॉर्ड 347 रन से हराने के बाद वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। वनडे सीरीज के सभी मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे। आज का मुकाबला दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा।

AUS vs PAK: 264 पर सिमटी पाकिस्तान की पहली पारी, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को भी शुरूआती झटके

वनडे में ऑस्ट्रेलिया को चित करेगी टीम इंडिया

भारत वनडे मैचों में भी अपना विजय अभियान जारी रखने को लेकर प्रतिबद्ध है। हालांकि हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इस बात से अच्छी तरह वाकिफ होगी कि ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं का 50 ओवर के प्रारूप में शुरू से दबदबा रहा है। IND W vs AUS W 50 वनडे मैचों में भारत केवल 10 मैच में जीत दर्ज कर पाया है जबकि 40 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। घरेलू मैदानों पर भारत का रिकॉर्ड अधिक खराब है।

NZ vs BAN: पहले टी20 में बांग्लादेश का बड़ा धमाका, न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराकर रचा इतिहास

घरेलू मैदान पर ऐसा है भारत का रिकॉर्ड

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी धरती पर जो 21 वनडे मैच खेले हैं उनमें से उसने केवल चार मैच जीते हैं, जबकि 17 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। भारत ने फरवरी 2007 से लेकर IND W vs AUS W अपनी धरती पर जो सात मैच खेले हैं उन सभी में उसे हार झेलनी पड़ी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में पिछले दो वनडे मैच मार्च 2012 में खेले थे, जिनमें उसे 221 रन और 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद में खेला गया था, जिसमें आस्ट्रेलिया ने 30 रन से जीत दर्ज की थी।

AUS vs PAK: शानदार शुरूआत के बाद लड़खड़ाया पाकिस्तान, बाबर फिर नाकाम; स्टंप्स तक स्कोर 194/6

नए कोच की देखरेख में कमाल दिखा रही भारतीय महिलाएं

अब भारत के पास हरमनप्रीत के रूप में कप्तान और अमोल मजूमदार के रूप में नया कोच है। भारतीय टीम के पास यह 2025 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों की शुरुआत करने और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने रिकॉर्ड में सुधार करने का मौका है। भारत ने IND W vs AUS W इस सीरीज के लिए अपनी टीम में श्रेयंका पाटिल, सैका इसाक, मन्नत कश्यप और टिटास साधु के रूप में नए चेहरे शामिल किए हैं। भारत की तरफ से इस साल तीन वनडे मैच में जेमिमा रोड्रिग्स ने सर्वाधिक 129 रन बनाए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने 11 मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक के साथ 387 रन बनाए हैं।

PV Sindhu को ओलंपिक के लिए तैयार करेगा नया विदेशी कोच, वेतन सवा 8 लाख रुपए महीना

डेथ ओवरों में बॉलिंग और बैटिंग काफी अहम रहने वाली

इधर, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बेथ मूनी ने IND W vs AUS W वनडे सीरीज शुरू होने से पहले अपनी टीम की तैयारियों को लेकर कहा कि हमने ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम से थोड़ी जानकारी ली है जो हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप खेलने यहां आई थी। उनसे कुछ सीख लेना वास्तव में मददगार रहा है। यह जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी सामंजस्य बैठाने के बारे में है। यहां पर डेथ ओवरों में गेंदबाजी और बल्लेबाजी बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है। हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम इसमें खरे उतरे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here