Women’s ODI World Cup 2022 को लेकर ICC ने लागू किया नया नियम

0
363
Advertisement

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2022 (Women’s ODI World Cup 2022) को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। आईसीसी की ओर से जारी नए नियम के अनुसार, टूर्नामेंट के दौरान यदि किसी टीम में कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाई जाती हैं तो वह टीम अपने 9 खिलाड़ियों के साथ भी मैच खेल सकती हैं। आईसीसी ने गुरुवार को इसका ऐलान कर दिया है।

IPL 2022: अब शिखर धवन के नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के हाथ में होगी पंजाब किंग्स की कमान 

इसीलिए लागू किया यह नया नियम 

ICC ने टीमों का सपोर्ट करने और टूर्नामेंट को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए यह व्यवस्था की है। अन्य घोषणाओं में असीमित संख्या में सुपर ओवर शामिल हैं जो टाई हुए मैच और टीमों के लिए सख्त प्रोटोकॉल तय करते हैं। Women’s ODI World Cup 2022 के मैच 4 मार्च से 3 अप्रैल के बीच न्यूजीलैंड के छह वेन्यू पर खेले जाएंगे। वर्ल्ड कप राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा और टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।

IND vs SL 1st T20: क्या पहले टी20 में बारिश डालेगी बाधा ? 

आधिकारिक रूप से अभी भी 15 खिलाड़ी रख सकते हैं

ICC के हेड ऑफ इवेंट्स क्रिस टेटली ने गुरुवार को क्राइस्टचर्च में मीडिया से कहा, ‘कोरोना को देखते हुए हमें थोड़ा नरम होने की जरूरत है। ​​​​हम इस तरह की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए खेल का प्रबंधन करते हैं। हमने टीम में खिलाड़ियों को लेकर कुछ ढील दी है जबकि आधिकारिक रूप से वे अभी भी 15 खिलाड़ी रख सकते हैं।’आईसीसी Women’s ODI World Cup 2022 जीतने वाली टीम को इस बार पिछली बार की तुलना में करीब डबल प्राइज मनी मिलेगी। आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए नई प्राइज मनी की घोषणा की है। इस बार वर्ल्ड कप विजेता टीम को 1.32 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 10 करोड़ रुपए) मिलेंगे।

NZ W vs Ind W : भारत ने आखिरी वनडे 6 विकेट से जीतकर बचाया सम्मान

Women’s ODI World Cup 2022 में भारत का शेड्यूल

आईसीसी Women’s ODI World Cup 2022 का पहला मैच न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच बे ओवल में खेला जाएगा। वहीं, भारतीय टीम छह मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। भारत को इसके बाद अपना अगला मुकाबला 10 मार्च को न्यूजीलैंड से, 12 मार्च को वेस्टइंडीज से और 16 मार्च को इंग्लैंड से, 19 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से, 22 मार्च को बांग्लादेश से और 27 मार्च को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है।

वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय महिला टीम

मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here