Virat Kohli: सीरीज में गलत दिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के अवार्ड

0
1659
Advertisement

नई दिल्ली. टीम इंडिया ने इंग्लैंड (India vs England) के खिलाफ टेस्ट और टी20 के बाद वनडे सीरीज भी अपने नाम की। पुणे में खेले गए आखिरी मैच को भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीता। हालांकि आखिरी वनडे मैच में जीत के बाद विराट कोहली बेहद हैरान दिखे। विराट कोहली (Virat Kohli) के हैरान होने की वजह मैन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड था। वनडे सीरीज के आखिरी मैच में टॉम करेन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जबकि सबसे ज्यादा रन बनाने वाले जॉनी बेयरस्टो को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। Virat Kohli ने तीसरा वनडे खत्म होने के बाद कहा कि उनके मुताबिक ये अवॉर्ड शार्दुल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार को मिलने चाहिए थे।

India vs England सीरीज में टूट गया सर्वाधिक छक्कों का रिकाॅर्ड

Virat Kohli ने वनडे सीरीज जीत के बाद कहा, ‘मुझे हैरानी है कि शार्दुल ठाकुर मैन ऑफ द मैच और भुवनेश्वर कुमार मैन ऑफ द सीरीज नहीं हैं। इन दोनों ने मुश्किल हालात में जबर्दस्त गेंदबाजी की प्रसिद्ध कृष्णा और क्रुणाल पंड्या ने भी काफी प्रभावित किया।’ बता दें शार्दुल ठाकुर ने आखिरी वनडे मैच में 4 विकेट झटके, जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 10 ओवर में महज 42 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

Team India ने जीती वनडे सीरीज, आखिरी मैच में इंग्लैंड को 7 रन से हराया

भुवनेश्वर कुमार थे मैन ऑफ द सीरीज के हकदार

भुवनेश्वर कुमार सच में मैन ऑफ द सीरीज के हकदार थे क्योंकि तीनों ही वनडे मैचों में दोनों ही टीमों ने हर बार 300 से ज्यादा रन बनाए। मतलब पुणे की पिच पूरी तरह बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी और ऐसे विकेट पर भुवनेश्वर कुमार ने जबर्दस्त गेंदबाजी की। भुवनेश्वर कुमार ने सीरीज में कुल 29 ओवर में महज 135 रन देकर 6 विकेट चटकाए। भुवी का इकॉनमी रेट 4.65 रहा। दूसरी ओर शार्दुल ठाकुर ने सीरीज में सबसे ज्यादा 7 विकेट चटकाए और तीसरे वनडे मैच में तो शार्दुल ने 4 विकेट अपने नाम किये। शार्दुल ने अहम मौकों पर मलान, बटलर, लिविंगस्टोन और आदिल रशीद के विकेट चटकाए।

ISSF Shooting World CUP: भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, 13 गोल्ड सहित जीते 30 पदक

सैम करेन को मिला मैन ऑफ द मैच

तीसरे वनडे में सैम करेन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 8वें नंबर पर उतरकर 83 गेंदों में 95 रनों की पारी खेली। वो करेन ही थे जो मैच को अंतिम गेंद तक ले गए लेकिन अंत में जीत भारत के हाथों लगी।

IPL 2021 के लिए पाकिस्तान का दौरा बीच में छोड़ेंगे ये खिलाड़ी

मैन ऑफ द सीरीज बने जॉनी बेयरस्टो

जॉनी बेयरस्टो को सबसे ज्यादा 219 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड दिया गया। बेयरस्टो का बल्लेबाजी औसत 73 का रहा और उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा। बेयरस्टो ने सीरीज में कुल 14 छक्के लगाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here