Vijay Hazare Trophy 2023: हरियाणा ने जीता खिताब, फाइनल में राजस्थान को दी शिकस्त

0
155
Vijay Hazare Trophy 2023 Haryana won the title, defeated Rajasthan in the final
Advertisement

राजकोट। Vijay Hazare Trophy 2023: विजय हजारे ट्रॉफी 2023 का खिताब हरियाणा ने अपने नाम कर लिया है। बीसीसीआई के इस सबसे बड़े डोमेस्टिक वनडे टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने राजस्थान को 30 रन से हराया। सुमित कुमार प्लेयर ऑफ द फाइनल चुने गए। उन्होंने नाबाद 28 रन बनाने के साथ 3 विकेट भी हासिल किए। साथ ही तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट चटकाए।

राजकोट के मैदान पर शनिवार को हरियाणा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 50 ओवर में 8 विकेट पर 287 रन बनाए। 288 रन का टारगेट चेज करने उतरी राजस्थान की टीम 48 ओवर में 257 रन पर ऑलआउट हो गई।

IND W vs ENG W: भारत ने इंग्लैंड को 347 रनों से हराकर रचा इतिहास, दीप्ति का धमाल

अंकित और अशोक के अर्धशतक

Vijay Hazare Trophy 2023 के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी हरियाणा की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 3 रन पर पहला विकेट गंवा दिया। यहां युवराज सिंह एक रन बनाकर आउट हुए। ऐसे में अंकित कुमार (88 रन) ने हिमांशु राणा के साथ 47 बॉल पर 38 रन की पार्टनरशिप की। यहां हिमांशु 10 रन बनाकर आउट हो गई। हिमांशु के आउट होने के बाद अंकित ने अशोक मेनारिया के साथ 151 बॉल पर 124 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी ने टीम का स्कोर 150 पार पहुंचाया। मिडिल ऑर्डर में रोहित 20, निशांत 29, राहुल तेवतिया 24 और सुमित कुमार 28 रन बनाए।

IPL 2024: नीलामी से ठीक पहले इस गेंदबाज को तगड़ा झटका, बीसीसीआई ने संदिग्ध माना बॉलिंग एक्शन

अनिकेत चौधरी ने झटके 4 विकेट

राजस्थान की ओर से अनिकेत चौधरी ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 49 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने 4.90 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की। चौधरी के अलावा, अरफत खान ने 2 विकेट लिए। हालांकि इसके बाद भी हरियाणा की टीम बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। टीम के लिए अहम समय पर बड़ी साझेदारी हुई, जिसे राजस्थान के गेंदबाज रोकने में असफल रहे और बाद में यही उनके लिए परेशानी का सबब बनी।

बेअसर रहा अभिजीत का शतक

स्कोर चेज कर रही राजस्थान के ओपनर अभिजीत तोमर ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 129 बॉल पर 10 चौके और 2 छक्के समेत 106 रन बनाए। कुनाल सिंह राठौर ने 79 रन बनाए। लेकिन इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here