U-19 Asia Cup: सेमीफाइनल में भारत-पाकिस्तान दोनों की शर्मनाक हार, बांग्लादेश और यूएई में होगा खिताबी मुकाबला

0
168
U-19 Asia Cup India and Pakistan both knocked out of tournament, UAE-Bangladesh set up final clash
Advertisement

दुबई। U-19 Asia Cup: एशिया कप अंडर-19 में 15 दिसंबर को टीम इंडिया और पाकिस्तान को अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा। भारतीय अंडर-19 टीम का मुकाबला बांग्लादेश से था, जिसमें टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 188 रन बनाकर सिमट गई। इसके बाद बांग्लादेश की टीम ने इस लक्ष्य को 42.5 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल करते हुए फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान को यूएई के खिलाफ मैच में 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

INDW vs ENGW : दीप्ति के आगे इंग्लैंड ढेर, भारत मजबूत स्थिति में, 478 रनों की बढ़त

टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने किया निराश

भारत टीम को बांग्लादेश के खिलाफ U-19 Asia Cup के सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। इसके बाद टीम की शुरुआत काफी खराब देखने को मिली जिसमें 13 के स्कोर तक तीन विकेट टीम ने गंवा दिए थे। इसके बाद 36 के स्कोर पर टीम इंडिया को चौथा झटका सचिन धास के रूप में लगा जो 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यहां से एक छोर से मुशीर खान ने पारी को संभालते हुए स्कोरबोर्ड को चलाने का प्रयास किया लेकिन 61 के स्कोर तक 6 खिलाड़ी आउट हो चुके थे। मुशीर को इसके बाद मुरुगन अभिषेक का साथ मिला। मुशीर ने 50 तो अभिषेक ने 62 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम इस मैच में 42.4 ओवरों में 188 रन बनाकर सिमट गई।

Hardik Pandya होंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान, रोहित शर्मा की लेंगे जगह

बांग्लादेश के अरिफुल की पारी ने दिलाई जीत

189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने भी 34 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद अरिफुल इस्लाम ने अहरार अमीन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 100 से अधिक रनों की साझेदारी करने के बाद अपनी टीम की इस मुकाबले में जीत पूरी तरह से पक्की कर दी थी। अरिफुल ने U-19 Asia Cup के इस मैच में 90 गेंदों में 94 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं भारत से गेंदबाजी में नमन तिवारी ने 3 जबकि राज लिम्बनी ने 2 विकेट अपने नाम किए।

WI vs ENG: दूसरे टी20 में भी वेस्टइंडीज का जलवा, इंग्लैंड को 10 रनों से हराया; सीरीज में 2-0 की बढ़त

यूएई के गेंदबाजों के आगे पस्त हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज

पाकिस्तान अंडर-19 टीम ने यूएई के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद उबैद शाह की शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के दम पर उन्होंने यूएई की टीम को 47.5 ओवरों में 193 के स्कोर पर समेट दिया। यूएई की तरफ से U-19 Asia Cup के इस मुकाबले में आयान खान ने 55 जबकि अर्यांश शर्मा ने 46 रनों की पारी खेलकर टीम को मैच में लडऩे लायक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। इसके बाद यूएई के गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 49.3 ओवरों में 189 के स्कोर पर समेट दिया। अब एशिया कप अंडर-19 के फाइनल मुकाबले में 17 दिसंबर को बांग्लादेश और यूएई की भिड़ंत देखने को मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here