नई दिल्ली। IPL 2020 की जाजम बिछ चुकी है। मैचों का शिड्यूल भी सामने आने वाला है। 10 सितंबर को गत चैंपियन मुंबई इंडियंस लीग का पहला मैच खेलेगी। हालांकि सामने कौन सी टीम होगी, यह अभी तय नहीं है। इसी बीच लीग से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की सूची लंबी होती जा रही है।
यह पहला मौका है जबकि खिलाड़ी ऐन वक्त पर किसी ना किसी कारण से IPL 2020 से बाहर हो रहे हैं। कोरोना के कहर के बीच IPL 2020 को लेकर क्रिकेट फैंस में खासा उत्साह है। लेकिन स्टार खिलाड़ियों के बाहर होने से उन्हें निराशा का भी सामना करना पड़ रहा है। आइए नजर डालते हैं आईपीएल के उन स्टार्स पर जो आईपीएल 2020 के मैदान पर दिखाई नहीं देंगे ।
तो इस कारण बदला Messi ने बार्सिलोना छोड़ने का फैसला
सुरेश रैना (चेन्नई सुपर किंग्स)– एक महीने पहले सीएसके कैंप से रैना बाहर होना सबसे बड़ी खबर थी। रैना टीम के साथ यूएई पहुंच चुके थे। लेकिन बाद में उनके परिवार के सदस्यों के साथ हुए एक हादसे के कारण उन्हें अचानक भारत वापस लौटना पड़ा। अब रैन IPL 2020 में लौटने के संकेत तो दे चुके हैं लेकिन सीएसके के लिए ऐसा करना संभव नहीं दिख रहा।
रैना-भज्जी की भरपाई कैसे कर पाएगी Chennai Super Kings
हरभजन सिंह (चेन्नई सुपर किंग्स)– हरभजन सीएसके के दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्हें IPL 2020 से बाहर होना पड़ा है। उन्होंने निजी कारणों से लीग से दूरी बना रही है। हरभजन के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि पत्नी और बेटी के साथ रहने के लिए हरभजन ने इस सीजन में नहीं खेलने का फैसला लिया है। दो वरिष्ठ खिलाड़ियों रैना और हरभजन के बाहर होने से सीएसके को बड़ा झटका लगा है।
जेसन रॉय (दिल्ली कैपिटल)– इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज, जिन्हें 1.5 करोड़ रुपये की बेस मनी पर दिल्ली की टीम ने खरीदा था। लेकिन रॉय इस सीजन में IPL 2020 का हिस्सा नहीं होंगे। इस बारे में टीम मैनेजमेंट को सूचित कर दिया गया है। टीम भी उनका विकल्प ढूंढ रही है।
केन रिचर्डसन (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)– पिछले दिसंबर में आईपीएल क्लोजआउट में आरसीबी द्वारा 4 करोड़ रुपये में खरीदे गए ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने भी इस सीजन में IPL 2020 नहीं खेलने का फैसला किया है। दरअसल, वे जल्द ही पिता बनने वाले हैं। ऐसे में उनका कहना है कि वे अपनी पारिवारिक जिम्मेदारी को निभाना चाहते हैं। आरसीबी ने उनकी जगह लीग में एडम जैम्पा को चुना है।
लसिथ मलिंगा (मुंबई इंडियंस)– आईपीएल इतिहास के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज 37 वर्षीय मलिंगा ने IPL 2020 में नहीं खेलने का फैसला किया है। इसके पीछे व्यक्तिगत कारण बताए जा रहे हैं। मुंबई इंडियंस ने मलिंगा की जगह ऑस्ट्रेलियाई पेसर जेम्स पैटिंसन को चुना है।