मुंबई। Team India: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं। सीरीज के पहले टी20 के दौरान सैमसन के घुटने में चोट लगी थी। उनसे पहले कई खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं। कुछ लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं, तो कुछ वापसी करने की तैयारी में हैं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुने गए हैं। दोनों चोट के बाद वापसी के लिए तैयार हैं।
विश्वकप के लिहाज से ये महत्वपूर्ण खिलाड़ी फिलहाल चोटों से जूझ रहे है-
रवींद्र जडेजा: एशिया कप के बाद से ही जडेजा घुटने की चोट के कारण पेशेवर क्रिकेट से दूर हैं। वह एशिया कप के दौरान ही चोटिल हो गए थे। साथ ही टी20 वर्ल्ड कप में भी Team India का हिस्सा नहीं रहे थे। उसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ वनडे टीम में चुने जाने के बाद वह फिट नहीं हो सके और बाहर हो गए। जडेजा को श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया है।
IND vs SL: श्रीलंका ने 20 नहीं 21.5 ओवर बल्लेबाजी की, हमारे गेंदबाजों ने बनाए दो अनचाहे रिकॉर्ड
प्रसिद्ध कृष्णा: राजस्थान रॉयल्स के इस तेज गेंदबाज को पीठ में समस्या के बाद पिछले साल सितंबर में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ सीरीज से बाहर किया गया था। कृष्णा तब से वापसी नहीं कर पाए हैं।
ऋषभ पंत: 30 दिसंबर को उत्तराखंड के रुडक़ी में पंत हादसे का शिकार बन गए। उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसके बाद पंत अस्पताल में भर्ती हैं। पंत के घुटने में फ्रेक्चर है। उनके माथे में टांके लगे हैं। हाथ और पीठ में चोट भी लगी है। पंत का इलाज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में चल रहा है। इस दुर्घटना के बाद वह लंबे समय तक Team India से दूर रहेंगे। माना जा रहा है कि पंत को पूरी तरह ठीक होने में कम से कम छह महीने लगेंगे।
नवदीप सैनी: चोट के बाद वापसी करने वाले नवदीप सैनी ने बांग्लादेश ए के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैच में छह विकेट लिए थे। इसके बाद उनका चयन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हुआ था। हालांकि, सैनी दूसरे टेस्ट से पहले Team India से बाहर हो गए। पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण उन्हें टीम का साथ छोड़ना पड़ा।
IND vs SL: काम नहीं आई अक्षर-सूर्या की आतिशबाजी, श्रीलंका 16 रनों से जीता
मोहम्मद शमी: भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले चोटिल हो गए थे। दाएं कंधे में चोट के बाद शमी Team India से बाहर हो गए। वह अपने कंधे का इलाज करवा रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
संजू सैमसन: सैमसन घुटने की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह जितेश शर्मा को Team India में शामिल किया गया है। सैमसन को मुंबई में सीरीज के पहले मैच में फील्डिंग के दौरान घुटने में चोट लगी थी। पहले टी20 मैच के दौरान बाउंड्री के पास गेंद रोकने की कोशिश में सैमसन के बाएं घुटने में चोट लग गई थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन्हें स्कैन के लिए मुंबई ले गई और उन्हें आराम की सलाह दी गई है।
ICC T20 Ranking: ईशान किशन, दीपक हुड्डा और हार्दिक पंड्या रैंकिंग में चमके
दीपक चाहर: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दीपक चाहर चुने गए थे। उन्हें दो मैचों में खेलने का मौका भी मिला था। दूसरे वनडे में सिर्फ तीन ओवर करने के बाद वह मैदान से बाहर हो गए थे। चाहर के हैमस्ट्रिंग में खिंचाव था। वह इस समस्या के कारण Team India से बाहर हैं।