Team India की सबसे बड़ी जीत, न्यूजीलैंड पर जीत में रिकॉर्ड्स की झड़ी

0
242
Team India registers biggest win, a flurry of records in victory over New Zealand
Advertisement

अहमदाबाद। Team India: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 2-1 के अंतर से जीत ली। बुधवार को खेले गए सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ने कीवी टीम को 168 रनों के विशाल अंतर से शिकस्त दी। Team India ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 234 रन बनाए। जवाब में पूरी कीवी टीम महज 66 रनों पर ही ढेर हो गई। इस मैच में टीम इंडिया ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। आइए जानते हैं इस मैच में बने रिकॉर्ड्स के बारे में-

IND vs NZ: डेढ़ साल बाद भी बेंच पर ही बैठे रह गए पृथ्वी, अब 6 महीने और इंतजार

टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत

टी20 इतिहास में Team India की यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उसने 2018 में आयरलैंड को 148 रन से शिकस्त दी थी। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टी20 इतिहास में यह सबसे बड़ी हार है। इससे पहले पाकिस्तान ने उसे 2010 में 103 रन से हराया था। हार्दिक की कप्तानी में पिछले साल टीम इंडिया ने आयरलैंड और न्यूजीलैंड को हराया था। वहीं, इस साल श्रीलंका के बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीत ली।

IND vs NZ: गिल के धमाकों में उड़ी कीवी टीम की धज्जियां, तीसरा टी20 भारत 168 रनों से जीता, सीरीज भी फतह

टी-20 में किसी टेस्ट टीम की दूसरी सबसे बड़ी जीत

Team India ने टी-20 इंटरनेशनल में किसी टेस्ट टीम की दूसरी सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया। भारत ने कीवी टीम के खिलाफ 168 रनों से जीत दर्ज की। इस सूची में पहले स्थान पर श्रीलंका की टीम है। श्रीलंका ने 2007 में केन्या को 172 रन से हराया था। अगर टेस्ट न खेलने वाली टीमों के रिकॉर्ड भी शामिल करें तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड चेक रिपब्लिक के नाम है। चेक टीम ने 2019 में तुर्किये को 257 रन से हराया था।

Ranji Trophy: कलाई टूटी, फिर भी खेलते रहे हनुमा विहारी, फैंस का दिल जीता

गिल ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में 63 गेंदों पर 126 रनों की पारी खेली। इस पारी में गिल ने 12 चौके और 7 छक्के जमाए। इस पारी के साथ ही गिल टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। विराट ने पिछले साल अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रन बनाए थे। लेकिन अब गिल टी20 में भारत के टॉप स्कोरर बन गए हैं।

IND vs AUS: श्रेयस अय्यर पहले टेस्ट मैच से बाहर, सूर्या कर सकते हैं डेब्यू

टी-20 में भारत के सबसे युवा शतकवीर बने शुभमन

शुभमन गिल अब टी-20 फॉर्मेट में Team India के सबसे युवा सेंचुरियन बन गए हैं। उन्होंने सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ा है। गिल ने कीवी टीम के खिलाफ 126 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनकी उम्र 23 साल 146 दिन थी। पहले यह रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम था। रैना ने 23 साल 156 दिन की उम्र में टी20 में शतक ठोका था। इस सूची में तीसरे स्थान पर केएल राहुल हैं। राहुल ने 24 साल 131 दिन की उम्र में टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक लगाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here