IND vs NZ: गिल के धमाकों में उड़ी कीवी टीम की धज्जियां, तीसरा टी20 भारत 168 रनों से जीता, सीरीज भी फतह

0
323
IND vs NZ 3rd T20 Team India won match & series, Shubman Gill Hits Maiden T20I Hundred

अहमदाबाद। भारत ने न्यूजीलैंड को 3 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में रिकॉर्ड 168 रनों से शिकस्त दी। शुभमन गिल की नाबाद और धुंआधार 126 रनों की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को निर्धारित 20 ओवर में 235 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम महज 66 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। टी20 क्रिकेट इतिहास में यह किसी भी टीम की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। भारत के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। अन्य गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह, शिवम मावी और उमरान मलिक ने 2-2 विकेट झटके।

न्यूजीलैंड की पारी की शुरूआत ही बेहद खराब रही। कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले ही ओवर में फिन ऐलन को 3 रनों पर आउट किया। इसके बाद अगले ओवर में अर्शदीप सिंह ने ड्वेन कॉन्वे और कार्म चैपमैन को चलता दिया। कॉन्वे ने महज एक रन बनाए, जबकि चैपमैन खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद उमरान मलिक ने माइकल ब्रेसवेल को महज 8 रनों के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया।

IND vs NZ: ऐसे गिरे न्यूजीलैंड के विकेट

पहला: कप्तान पंड्या ने पहले ओवर की 5वीं बॉल पर फिन एलेन को स्लिप पर खड़े सूर्या के हाथों कैच कराया।

दूसरा : दूसरे ओवर की पहली बॉल पर अर्शदीप सिंह ने ड्वेन कॉन्वे को पंड्या के हाथों कैच कराया।

तीसरा : दूसरे ही ओवर की आखिरी बॉल पर अर्शदीप ने मार्क चैपमैन को ईशान किशन के हाथों कैच कराया।

चौथा : कप्तान पंड्या ने तीसरे ओवर की 4वीं बॉल पर ग्लेन फिलिप्स को स्लिप पर खड़े सूर्या के हाथों कैच कराया।

पांचवां : 5वें ओवर में उमरान मलिक ने माइकल ब्रेसवेल को बोल्ड कर दिया।

छठा : न्यूजीलैंड को छठा झटका शिवम मावी ने दिया। उन्होंने सैंटनर को 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट किया।

सातवां : 9वें ओवर की पांचवी गेंद पर मावी ने ईश सोढी को आउट कर न्यूजीलैंड को सातवां झटका दिया।

आठवां : हार्दिक पांड्या ने 10वें ओवर की चौथी गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन को आउट कर न्यूजीलैंड को 8वां झटका दिया।

गिल ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड, टी-20 में भारत के टॉप स्कोरर 

IND vs NZ सीरीज के पहले दो मुकाबलों में फ्लॉप रहे गिल ने इस पारी में 63 गेंदों पर 126 रन की पारी खेली। उन्होंने 54 गेंदों पर शतक लगाया और अपनी पारी में 12 चौके और 7 छक्के जमाए। राहुल त्रिपाठी ने 44, कप्तान हार्दिक पंड्या ने 30 और सूर्यकुमार यादव ने 24 रन बनाए। गिल टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। विराट ने पिछले साल अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की पारी खेली थी। गिल ने हार्दिक पंड्या के साथ चौथे विकेट के लिए 40 गेंदों पर 103 रन की साझेदारी की। डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, ब्लेयर टिकनर और ईश साेढ़ी को एक-एक विकेट मिला।

IND vs NZ 3rd T20: भारत ने ठोके 234 रन

भारत ने 20 ओवर में चार विकेट पर 234 रन बनाकर न्यूजीलैंड को जीत के लिए 235 रनों का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा नाबाद 126 रन बनाए। उन्होंने 63 गेंद की पारी में 12 चौके और सात छक्के लगाए। गिल टेस्ट और वनडे के बाद अब टी20 फॉर्मेट में भी शतकवीर हो गए हैं। गिल के साथ दीपक हुड्डा नाबाद रहे। दीपक ने दो गेंद पर दो रन बनाए।

शुभमन गिल को मिला सूर्यकुमार और पांड्या का साथ

राहुल त्रिपाठी के 44 रनों के स्कोर पर आउट होने के बाद शुभमन गिल ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की। सूर्यकुमार 13 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद क्रीज पर आए कप्तान हार्दिक पांड्या ने गिल का बखूबी साथ दिया। पांड्या ने 17 गेंद पर 30 रन बनाए। उन्होंने गिल के साथ 40 गेंद पर 103 रनों की साझेदारी की। न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल, ब्लेयर टिकनर, ईश सोढ़ी और डेरेल मिचेल ने एक-एक विकेट लिए।

Ranji Trophy: कलाई टूटी, फिर भी खेलते रहे हनुमा विहारी, फैंस का दिल जीता

IND vs NZ : ऐसे गिरे भारत के विकेट

पहला : दूसरे ओवर की दूसरी बॉल पर ब्रेसवेल ने ईशान किशन को LBW कर दिया।

दूसरा : ईश साेढ़ी ने राहुल त्रिपाठी को 8वें ओवर की दूसरी बॉल पर फर्ग्युसन के हाथों कैच कराया।

तीसरा : 13वें ओवर की तीसरी बॉल पर टिकनर ने सूर्या को ब्रेसवेल के हाथों कैच कराया।

चौथा : 20वें ओवर की पहली बॉल पर डेरिल मिचेल ने हार्दिक पंड्या को ब्रेसवेल के हाथों कैच कराया।

राहुल त्रिपाठी ने खेली 44 रनों की तूफानी पारी

टीम इंडिया के लिए आखिरी IND vs NZ टी20 मुकाबले में राहुल त्रिपाठी ने 44 रनों की तूफानी पारी खेली। राहुलु 22 गेंद पर 44 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए। त्रिपाठी नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का मारने के प्रयास में आउट हुए। ईश सोढ़ी की गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन ने उनका कैच लिया। राहुल जिस समय क्रीज पर उतरे थे, उस समय टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 7 रन था और भारत को एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी। त्रिपाठी और गिल ने मिलकर 42 गेंदों में 80 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की। त्रिपाठी अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन अपने पहले अर्धशतक से चूक गए।

IND vs NZ : अंडर-19 महिला टीम को किया गया सम्मानित

अहमदाबाद में अंडर-19 महिला टीम को सम्मानित किया गया है। अंडर-19 महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका में इंग्लैंड को हराकर टी20 विश्व कप पर कब्जा किया था। सम्मान समारोह के दौरान भारत रत्न और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के अलावा बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। बीसीसीआई ने अंडर-19 महिला टीम को पांच करोड़ रुपये ईनाम के तौर पर दिए।

IND vs NZ 3rd T20 : दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरेल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, ब्लेयर टिकनर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here