बारबाडोस। T20 World Cup: वेस्टइंडीज ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर-8 के छठे मुकाबले में अमेरिका को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में इस साधारण टारगेट को वेस्टइंडीज ने महज 1 विकेट खोकर 10.5 ओवर में ही हांसिल कर लिया। वेस्टइंडीज की इस जीत के हीरो रहे शाई होप। जिन्होंने टीम के लिए 39 गेंदों पर 82 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस पारी में 8 छक्के भी शामिल रहे। T20 World Cup के सुपर 8 चरण में वेस्टइंडीज की दो मुकाबलों में यह पहली जीत है। इससे पहले मेजबान देश को इंग्लैंड के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
Hope, Pooran blast off as West Indies down the chase in just 10.5 overs 🚀
👉https://t.co/TlSNS0J7Ex | #WIvUSA | #T20WorldCup pic.twitter.com/D7f6cSAurj
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 22, 2024
129 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को ओपनर शाई होप और जॉनसन चॉर्ल्स ने तेज शुरूआत दी। दोनों ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के वेस्टइंडीज का स्कोर 58 रनों तक पहुंचा दिया था। हालांकि चॉर्ल्स लंबी पारी नहीं खेल पाए और 15 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन दूसरे छोर पर शाई होप ने अमेरिकी गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी। होप ने महज 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। पहले विकेट के लिए होप और चॉर्ल्स ने 67 रनों की साझेदारी की। चॉर्ल्स के आउट होने के बाद क्रीज पर आए निकोलस पूरन ने भी तेज गति से रन बनाए और 12 गेंदांे पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे।
Making an impact 👊
Shai Hope celebrates his first @MyIndusIndBank Milestone of #T20WorldCup 2024 👏 #WIvUSA pic.twitter.com/USouVr9stU
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 22, 2024
सिर्फ 128 रनों पर सिमटी अमेरिका की पारी
T20 World Cup 2024 सुपर 8 राउंड के अपने दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर अमेरिका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। अमेरिका की टीम इंडीज की अनुशासित गेंदबाजी के सामने पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 19.5 ओवर में 128 रन पर सिमट गई। अमेरिका के लिए एंड्रीज गौस ने सर्वाधिक 29 रन बनाए। वहीं, वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, जबकि आंद्रे रसेल और अल्जारी जोसेफ को दो-दो विकेट मिले।
T20 World Cup: ऐसे छीनी साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के हाथ से जीत
अमेरिका की शुरुआत ही खराब रही थी। स्टीवन टेलर दो रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद गौस ने नीतीश कुमार के साथ 48 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को गुडाकेश मोती ने तोड़ा। उन्होंने नीतीश को एल्बीडब्ल्यू किया। नीतीश 19 गेंद में 20 रन बना सके। गौस भी रन रेट बढ़ाने के चक्कर में अल्जारी जोसेफ का शिकार बने। वह 16 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान एरॉन जोंस (11), कोरी एंडरसन (7) और हरमीत सिंह (0) को रोस्टन चेज ने पवेलियन भेजा। चेज ने 14वें ओवर में लगातार दो गेंद पर एंडरसन और हरमीत को आउट किया था। मिलिंद कुमार 19 रन और शेडली वान 18 रन बनाकर आउट हुए। केंजिगे एक रन और सौरभ नेत्रवलकर खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। अली खान छह गेंद में 14 रन बनाकर नाबाद रहे।
It’s the battle of the #T20WorldCup co-hosts! 👊
West Indies have won the toss and elected to field against the USA.#USAvWI | 📝 https://t.co/bvymGJRryv pic.twitter.com/EXHzoeGX0E
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 22, 2024
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
वेस्टइंडीज : रोवमेन पॉवेल (कप्तान), शाई होप, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), रोस्टन चेज, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, ओबेद मैकॉय, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ और गुडाकेश मोती।
अमेरिका: एरोन जोन्स (कप्तानी), स्टीवन टेलर, एंड्रियस गॉस, नीतीश कुमार, कोरी एंडरसन, मिलिंद कुमार, हरमीत सिंह, नॉस्थुश केंजीगे, शैडली वैन शल्कविक, अली खान और सौरभ नेत्रवल्कर।