T20 World Cup में सुपर-8 का रोमांच आज से, अमेरिका-दक्षिण अफ्रीका में भिड़ंत

0
169
T20 World Cup 2024 Super 8 match 1, USA vs SA, America and South Africa match preview
Advertisement

एंटीगुआ। T20 World Cup 2024 में सुपर-8 मुकाबले आज से शुरू होने जा रहे हैं। पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार आज शाम 8 बजे दक्षिण अफ्रीका और मेजबान अमेरिका के बीच खेला जाएगा। अमेरिका पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही है, और पहली बार में ही उसने सुपर 8 स्टेज में एंट्री मारी है।

अमेरिका ग्रुप ए और दक्षिण अफ्रीका ग्रुप डी से सुपर 8 में आई है। अगर लीग मुकाबलों की बात करें तो अमेरिका ने पाकिस्तान और कनाडा को शिकस्त दी है। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने अपने सभी लीग मैच जीते हैं। यह पहला मौका होगा जबकि क्रिकेट के मैदान पर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।

Neeraj Chopra पेरिस ओलंपिक के फार्म में लौटे, जीता गोल्ड

मैच नंबर- 41

सुपर 8 – अमेरिका बनाम साउथ अफ्रीका

तारीख और स्टेडियम- 19 जून, सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ

टॉस और पिच का रहेगा अहम रोल

एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम के पिच से शुरूआती ओवर्स में गेंदबाजों को काफी मदद मिलती रही है। यही कारण है कि यहां टॉस जीतने वाली टीमें पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं। यहां चेज करने वाली टीमें जीती हैं। यहां 17 टी-20 मुकाबले हुए और पेसर्स ने 62 फीसदी विकेट लिए हैं। टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी करना पसंद करेगी, क्योंकि यहां हुए T20 World Cup 2024 के 4 मैचों में 3 चेज करने वाली टीम जीती हैं।

अमेरिका को सौरभ नेत्रवल्कर से उम्मीद

अमेरिकी टीम को एक बार फिर भारतीय मूल के सौरभ नेत्रवल्कर से बड़ी उम्मीदें होंगी। सौरभ ने भारत और पाकिस्तान के खिलाफ 2-2 विकेट लिए थे। वह अपनी टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। वह कुल 30 मैच में 31 विकेट ले चुके हैं। भारत के खिलाफ सौरभ ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के विकेट लिए थे। जबकि बल्लेबाजी में टीम की तरफ से नवनीत धालीवाल अच्छे टच में हैं। कनाडा के खिलाफ हुए पहले मुकाबले में नवनीत धालीवाल ने 44 गेंदों में 61 रन की पारी खेली थी। वह पिछले एक साल से अमेरिका के टॉप स्कोरर हैं।

साउथ अफ्रीका का पेस अटैक शानदार

T20 World Cup 2024 में दक्षिण अफ्रीका का पेस अटैक जबर्दस्त फार्म में दिखाई दे रहा है। ओटनील बार्टमैन टी-20 वर्ल्ड कप में 5 विकेट ले चुके हैं। वह पिछले 12 महीनों में टीम के बेस्ट बॉलर हैं। उन्होंने अभी तक 5 से भी कम की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है। वहीं बल्लेबाजी की जान डेविड मिलर हैं। इस वर्ल्ड कप में मिलर ने 4 मैचों में 101 रन बनाए। उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ हुए मैच में 59 रन की पारी खेली थी।

ये हो सकती है पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

अमेरिकाः मोनांक पटेल (कप्तान), स्टीवन टेलर, एरोन जोन्स, एंड्रीस गौस, नितिश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, शयान जहांगीर, सौरभ नेत्रवल्कर और अली खान।

दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्काे जेनसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, ओटनील बार्टमैन, और एनरिक नॉर्त्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here