T20 World Cup में गड़बड़ी की कोशिश, केन्या के पूर्व खिलाड़ी पर आरोप

0
99
T20 World Cup 2024 ICC Found Signs Of Corruption, Former Kenyan Cricketer Accused breaking news

नई दिल्ली। T20 World Cup 2024 का लीग राउंड समाप्त हो चुका है। भारतीय समयानुसार 19 जून से सुपर-8 चरण की शुरूआत होगी। कई धुरंधर टीमें लीग राउंड से ही बाहर हो चुकी हैं और अमेरिका जैसे नवोदित मेजबान ने दूसरे चरण में प्रवेश कर लिया है। इसी बीच वर्ल्ड कप पर अब भ्रष्टाचार का साया भी मंडराने लगा है। सूत्रों के अनुसार आईसीसी को इस बात की जानकारी मिली कि केन्या के एक पूर्व क्रिकेटर ने युगांडा के खिलाड़ी से किसी गड़बड़ी को लेकर संपर्क करने की कोशिश की थी। हालांकि, ICC की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (ACU) ने तुरंत ही निपटा दिया।

T20 WC में फग्यूर्सन का बड़ा रिकॉर्ड, जीत के साथ न्यूजीलैंड की विदाई

एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना गयाना में लीग चरण के मैचों के दौरान घटी जहां केन्या के एक पूर्व तेज गेंदबाज ने अलग-अलग नंबरों से युगांडा की टीम के सदस्य से लगातार संपर्क करने की कोशिश की। युगांडा के खिलाड़ी ने आईसीसी के भ्रष्टाचार निरोधक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वहां मौजूद एसीयू अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने इस पर तुरंत ही कार्रवाई करते हुए सभी एसोसिएट टीमों को केनिया के इस पूर्व खिलाड़ी से सतर्क रहने को कहा।

सूत्रों के अनुसार, ’यह हैरानी वाली बात नहीं है कि उस व्यक्ति ने T20 World Cup में युगांडा की राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी को निशाना बनाया। बड़ी टीमों की तुलना में छोटे देश आसान लक्ष्य होते हैं लेकिन इस मामले में खिलाड़ी ने जल्द ही आईसीसी को सूचित करके अच्छा काम किया।’

Babar Azam ने किस पर फोड़ा हार का ठीकरा, जानिए..

युगांडा ने T20 World Cup में अपने अभियान की शुरुआत पापुआ न्यू गिनी पर जीत से की लेकिन इसके बाद उसे अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ा था। उसने चार में से अपने तीन मैच गयाना में खेले। सूत्र ने बताया, ’खिलाड़ियों विशेष कर छोटे देश के क्रिकेटरों से हर समय संपर्क किया जाता है। टी20 विश्व कप जैसी बड़ी प्रतियोगिताओं में अधिक सतर्कता बरती जाती है और अगर किसी पेशकश की जानकारी आईसीसी एसीयू को दी जाती है तो फिर प्रोटोकॉल के अनुसार उचित जांच की जाती है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here