सिडनी। T20 World Cup 2022 पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। पहले दो मैचों में ही पाकिस्तान को इतने बड़े झटके लग चुके हैं कि शायद इस टीम के खिलाड़ी बचे हुए विश्वकप मुकाबले खेलने से भी बच रहे होंगे। एक समय खिताब के लिए फेवरेट मानी जा रही इस टीम को पहले ही मुकाबले में भारत के हाथों आखिरी गेंद पर खत्म हुए मुकाबले में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तानी टीम एक बड़े उलटफेर का शिकार हो गई और उसे जिम्बाब्वे ने सिर्फ 1 रन से हराकर इस टूर्नामेंट से लगभग बाहर कर दिया है।
NZ vs SL: ग्रुप ऑफ डेथ में जीत का संघर्ष, आज श्रीलंका का न्यूजीलैंड से पंगा
T20 World Cup 2022 में हालांकि पाकिस्तान की किस्मत अब पूरी तरह से टीम इंडिया के हाथों में हैं। दरअसल, अब पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल खेलना है तो उनकी नजरें टीम इंडिया के प्रदर्शन पर भी जमी रहेंगी। जहां एक तरफ पाकिस्तान को अब अपने सभी बचे हुए मुकाबलों में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी, वहीं ये टीम यह भी चाहेगी कि टीम इंडिया अपने बचे हुए सारे मुकाबले जीत ले।
AUS vs ENG मैच भी रद्द, ग्रुप-1 में रोचक हुई सेमीफाइनल की दौड़
यह हैं पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरण
अगर भारत T20 World Cup 2022 में अपने सभी मुकाबले जीत लेती है तो टीम इंडिया के ग्रुप 2 में कुल 10 अंक हो जाएंगे और ये टीम सबसे पहले सेमीफाइनल में अपनी जगह बना लेगी। बता दें कि भारतीय टीम आने वाले मैचों में साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे का सामना करना है। टीम इंडिया सभी मुकाबले जीतकर दो सेमीफाइनल स्पॉट में से एक पर अपनी जगह पक्का कर लेगी। हालांकि सिर्फ भारत के सभी मैच जीतने से भी पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंचेगी। उसके लिए पाकिस्तानी टीम इस बात पर भी निर्भर करती है कि अफ्रीकी टीम भारत से हारने के बाद अपने दो और मुकाबले किसी टीम से हारे।
FIH Pro League 2022: रोमांचक मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4-3 से हराया
पाकिस्तान को भी दक्षिण अफ्रीका से जीतना ही होगा
T20 World Cup 2022 के एक मैच में पाकिस्तान को ही अफ्रीकी टीम को मात देनी होगी। यानी कि एक तरह से देखा जाए तो पाकिस्तान का अब सेमीफाइनल में पहुंच पाना लगभग नामुमकिन है क्योंकि जिस घातक फॉर्म में साउथ अफ्रीकी टीम है उससे उनका यहां से तीन मुकाबले हारना संभव नजर नहीं आ रहा है। हालांकि क्रिकेट के खेल में कुछ भी हो सकता है, जब पाकिस्तान की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच गंवा सकती है तो साउथ अफ्रीका क्यों नहीं।
AUS vs ENG: आज भिड़ेंगी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड, जो हारा हो सकता है बाहर
भारत के जीतने की दुआ कर रहा पूरा पाकिस्तान
दरअसल T20 World Cup 2022 में पाकिस्तान को सभी तीनों मैच जीतने के साथ ही यह भी उम्मीद करनी होगी कि साउथ अफ्रीका या जिम्बाब्वे अपने तीन में से दो मैच हार जाए। यदि साउथ अफ्रीका या जिम्बाब्वे ने दो-दो मैच जीत लिए तो फिर पाकिस्तान दोनों को पछाड़ नहीं पाएगा क्योंकि बाबर ब्रिगेड तीन मुकाबले जीतकर छह अंक तक ही पहुंच सकती है। ऐसे में पाकिस्तानी फैन्स चाहेंगे कि भारत 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका को हरा दे। यदि साउथ अफ्रीका भारत से हार जाता है तो पाकिस्तान की उम्मीदें जग सकती हैं।
T20: Suryakumar Yadav बन गए नम्बर 1, मो. रिजवान को पछाड़ा
ऑस्ट्रेलिया में कभी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं जीत पाया पाकिस्तान
T20 World Cup 2022 में ये सभी समीकरण तभी फिट बैठेंगे जब पाकिस्तान की टीम अपने तीन मैच जीत जाएगी। इतिहास गवाह है कि पाकिस्तानी टीम आज तक ऑस्ट्रेलियाई धरती पर एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं जीत पाई है। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक छह टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम को पांच में हार मिली है जबकि एक मैच का रिजल्ट नहीं आया है। इस दौरान पाकिस्तान ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया, भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मुकाबले खेले हैं। इससे साफ पता चलता है कि पाकिस्तान को लक के साथ-साथ अपने प्रदर्शन में सुधार की भी जरूरत है। दरअसल, पाकिस्तान टीम के बैटिंग की अहम कड़ी कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान हैं. लेकिन दोनों ही स्टार प्लेयर भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले में फ्लॉप रहे थे।