मेलबर्न। IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सबसे हाईप्रोफाइल मैच आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले इस महामुकाबले (IND vs PAK) को देखने के लिए करीब एक लाख दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है। भारत और पाकिस्तान का मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में यह पहला मैच होगा। दोनों टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी। भारतीय टीम पिछले टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने के लिए उतरेगी। हालांकि इसके लिए मौसम की मेहरबानी होनी चाहिए।
It wasn’t a match day but hundreds of Indian fans turned up to watch #TeamIndia nets today at the MCG. 🇮🇳🥁👏#T20WorldCup pic.twitter.com/z3ZiICSHL8
— BCCI (@BCCI) October 22, 2022
सुबह मेलबर्न में कभी धूप तो कभी बादल दिखाई दे रहे हैं। शनिवार को भी पूरी रात मेलबर्न में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। रविवार को भी आसमान में बादल रहने की संभावना है। यह दोनों देशों के लिए खुशी की बात हैं। IND vs PAK मैच के दौरान भी बारिश होने की संभावनाएं भी कम हैं।
IND vs PAK मैच में ICC के 581 करोड़ दांव पर..‘पानी-पानी ना हो जाए पैसा’!
क्या है मौसम का पूर्वानुमान?
वेदर डॉट कॉम के मुताबिक, रविवार को दिन में मेलबर्न में बारिश होने की संभावनाएं कम हैं। इस दौरान बादल छाए रहेंगे। हालांकि, शाम होने के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। भले ही भारत में आप यह IND vs PAK मैच दोपहर 1.30 बजे से देख पाएंगे, लेकिन उस समय मेलबर्न में शाम के सात बज रहे होंगे। वहां रात में बारिश होने की संभावना अधिकतम 24 फीसदी है।
🗓️ Mark Your Calendars
Here’s the #T20WorldCup schedule 🔽#TeamIndia pic.twitter.com/ETPwcP3CvB
— BCCI (@BCCI) October 21, 2022
37 साल बाद मेलबर्न में दोनों टीमों के बीच मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया के MCG स्टेडियम में 37 साल बाद भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। आखिरी बार 1985 में बेंसन एंड हेजेस विश्व चैंपियनशिप में दोनों टीमें खेली थीं। वह सुनील गावस्कर का भारत के कप्तान के तौर पर आखिरी मैच था। इसके बाद इन दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर कभी मुकाबला नहीं देखने को मिला।
ENG vs AFG: इंग्लैंड 5 विकेट से जीता लेकिन अफगानिस्तान ने छुड़ाए पसीने
अगर बारिश के कारण मैच धुल जाता है तो क्या होगा?
Snapshots from #TeamIndia‘s training session at the MCG ahead of #INDvPAK tomorrow 📸📸 pic.twitter.com/yR17Sku8Se
— BCCI (@BCCI) October 22, 2022