T20 World Cup 2022: मुफ्त में भी कोई नहीं ले रहा फाइनल के टिकट, आईसीसी को करोड़ों का नुकसान

0
1310
T20 World Cup 2022 Heavy loss for ICC, No one is taking final tickets even for free PAK vs ENG
Advertisement

मेलबर्न। T20 World Cup 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड और पाकिस्तान का सामना होना है। लेकिन इस फाइनल को लोग देखना ही नहीं चाहते। एक तो बारिश का साया और दूसरा भारत की हार। इन दो समीकरणों ने आईसीसी को सैकड़ों करोड़ का नुकसान करवा दिया है। दरअसल टीम इंडिया को T20 World Cup 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी। इस हार के बाद भारत के 15 साल बाद भी विश्व कप जीतने का सपना टूट गया। जहां भारत की इस हार से करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस के दिल टूट गए। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को भी इस हार के बाद तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा है।

ICC Chairman: ग्रेग बार्कले को मिला दूसरा कार्यकाल, बीसीसीआई ने दिया समर्थन

आईसीसी के साथ ब्रॉडकास्टर भी आ गए करोड़ों के नीचे

T20 World Cup 2022 में इस मैदान पर टीम इंडिया ने दो मैच टूर्नामेंट में खेले थे। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में यहां तकरीबन 92 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे। वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के सुपर 12 के आखिरी मैच में भी 82 हजार से ज्यादा संख्या में दर्शक मौजूद थे। इन दोनों मैचों की गिनती देखने के बाद उम्मीद थी कि अगर फाइनल में टीम इंडिया जाती और कहीं सामने पाकिस्तान ही होता तो दर्शकों की मौजूदगी के सारे रिकॉर्ड टूट सकते थे। लेकिन अब सेमीफाइनल में भारत की हार से जहां ब्रॉडकास्टर्स को तो नुकसान होगा ही वहीं आईसीसी को भी घाटा झेलना पड़ेगा।

T20 World Cup 2022: आ गया रिपोर्ट कार्ड, ऐसा रहा ‘टीम इंडिया के धुरंधरों’ का प्रदर्शन

आधी से कम कीमतों पर बेचने पड़ रही टिकटें

T20 World Cup 2022 में भारतीय टीम के फाइनल में नहीं खेलने के कारण खिताबी जंग के लिए टिकट के दाम में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। पहले फाइनल मैच के लिए अडल्ट्स के लिए टिकट की कीमत तकरीबन 299 डॉलर (लगभग 24 हजार चार सौ रुपए) थी। वहीं टीम इंडिया के बाहर होने के बाद अब यह कीमत घटकर 225 डॉलर (लगभग 18 हजार रुपए) तक हो गई है। वहीं बच्चों के लिए टिकट की कीमत भी घटकर 60 डॉलर तक आ गई है।

T20 World Cup 2022 : भारत की हार का मजाक उड़ा रहे थे पाक पीएम, खुद ही हो गए ट्रोल

भारत की हार ने लगवा दिया सैकड़ों करोड़ का चूना

T20 World Cup 2022 में अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल मैच जीतकर रविवार को मेलबर्न में फाइनल में जाती तो भारत-पाकिस्तान के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलती। ऐसे में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड दर्शकों से खचाखच भरा देखने को मिलता लेकिन अब इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच होने वाले फाइनल के लिए यह उम्मीद थोड़ी कम लग रही है। आईसीसी को भारत के फाइनल मैच नहीं खेलने का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। अगर भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल होता तो एडवर्टाइजमेंट कंपनियां, आईसीसी के पार्टनर्स, ब्रॉडकास्टर्स की बंपर कमाई होती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here