ICC Chairman: ग्रेग बार्कले को मिला दूसरा कार्यकाल, बीसीसीआई ने दिया समर्थन

0
144
ICC Chairman Greg Barclay gets second term, BCCI supports

दुबई। ICC Chairman के रूप में एक बार फिर ग्रेग बार्कले निर्विरोध चुने गए हैं। यह उनका लगातार दूसरा कार्यकाल होगा। पहले जिम्बाब्वे क्रिकेट के चेयरमैन डॉक्टर तवेंगवा मुखुलानी ने भी पद के लिए आवेदन भरा था, लेकिन बाद में उन्होंने नाम वापस ले लिया। ऐसे में ग्रेग निर्विरोध चुने गए। बार्कले पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट के हैड भी रह चुके हैं। वह 2020 में पहली बार ICC Chairman बने थे। अब वह दोबारा अपने दो साल का कार्यकाल पूरा करेंगे।

T20 World Cup 2022: आ गया रिपोर्ट कार्ड, ऐसा रहा ‘टीम इंडिया के धुरंधरों’ का प्रदर्शन

ICC Chairman चुनाव में अगर मुखुलानी उतरते तो भी बार्कले को जीतने में कोई दिक्कत नहीं होती। उन्हें आईसीसी के 12 से ज्यादा सदस्य बोर्ड्स का समर्थन प्राप्त था। इसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भी शामिल है। आईसीसी में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व जय शाह कर रहे हैं। मुखुलानी को आईसीसी के एसोसिएट नेशंस का समर्थन मिलता। इनमें आयरलैंड, जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान और श्रीलंका जैसे देश शामिल हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश गेमचेंजर बन सकते थे।

T20 World Cup 2022: Virat Kohli का छलका दर्द, लिखा-हम सपना पूरा नहीं कर सके, मैसेज वायरल

मुखलानी ने अपनी उम्मीदवारी वापिस ली, दी ग्रेग को बधाई

ICC Chairman के चुनाव पर टिप्पणी करते हुए मुखुलानी ने कहा- मैं ग्रेग को आईसीसी अध्यक्ष के रूप में फिर से नियुक्ति पर बधाई देना चाहता हूं, क्योंकि उनका नेतृत्व जो निरंतरता प्रदान करेगा वह खेल के सर्वोत्तम हित में है। इसलिए मैंने अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का फैसला किया। बार्कले ने साथी आईसीसी निदेशकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

बार्कले ने जताया आभार, कहा-सभी बोर्ड मिलकर काम करेंगे

ICC Chairman चुने गए बार्कले ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले दो वर्षों में हमने महत्वपूर्ण प्रगति की है जो हमारे खेल के लिए एक सफल और टिकाऊ भविष्य बनाने के लिए स्पष्ट दिशा प्रदान करती है। यह क्रिकेट में शामिल होने का एक रोमांचक समय है और मैं इसके लिए तत्पर हूं। इसे आगे बढ़ाने के लिए अपने सदस्यों के साथ मिलकर काम करना जारी रखना और यह सुनिश्चित करना कि दुनिया के अधिक से अधिक लोग क्रिकेट का आनंद ले सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here