मेलबर्न। AFG vs IRE: T20 World Cup 2022 में आज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान और आयरलैंड आमने-सामने होंगे। इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद आयरलैंड अफगानिस्तान पर भी अपना दबदबा बनाना चाहेगा। इस बीच, मोहम्मद नबी की अगुवाई वाली अफगान टीम टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत तलाशने उतरेगी और सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने की कोशिश करेगी।
ICC T20 World Cup 2022
𝕄𝕒𝕥𝕔𝕙 𝔻𝕒𝕪 13
Super 12:(Group 1)
Match 25: Afgvs Ire
9:00 AM (PST)
Match 26: Ausvs Eng
1:00 PM (PST)
Date: 28 OCT
My Prediction are Afgand Eng
#AFGvIRE #AUSvsENG#T20WorldCup pic.twitter.com/dsz06BSdWu
— Nouman Tariq (@Nomi_aadeez) October 28, 2022
आयरलैंड ने अपने पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया था। आयरलैंड ने इस मुकाबले में बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया था। कप्तान एंड्रयू बलबर्नी, जोशुआ लिटिल और डॉकरेल ने डीएलएस के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पांच रन से जीत हासिल की थी। आयरिश टीम पहले ही वेस्ट इंडीज को हरा चुकी है और इंग्लैंड को हराकर उन्होंने सभी टीमों को एक चेतावनी दी है। ऐसे में आज AFG vs IRE मैच में आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।
PAK vs ZIM: पाकिस्तानियों की नींद हराम, जिम्बाब्वे ने एक रन से हराया
अफगानिस्तान हर हाल में जीतने के ही मैदान पर उतरेगी
अफगानिस्तान अगर अपना AFG vs IRE मैच हार जाती है तो, उसके सुपर-12 से आगे बढ़ने की उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है। ऐसे में अफगान टीम हर हाल में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। अफगान टीम राशिद खान से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। अफगानिस्तान को अपने पहले मैच में इंग्लैंड से हार मिली थी जबकि उसका दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। दूसरी तरफ आयरलैंड को सुपर-12 के अपने पहले मैच में श्रीलंका से शिकस्त मिली थी जबकि उन्होंने अगले मैच में इंग्लैंड को हराकर उलटफेर किया है।
IND vs NED: भारत ने नीदरलैंड को 56 रनों से हराया, प्वाइंट टेबल में टॉप पर
आयरलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान ने जीते हैं ज्यादा मुकाबले
अफगानिस्तान ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में आयरलैंड पर अपना दबदबा बनाया हुआ है। दोनों टीमें आपस में कुल 23 मौकों पर आमने-सामने हुई है, जिसमें 16 में अफगान टीम ने जीत दर्ज की है जबकि सात में आयरिश टीम जीतने में सफल हुई है। दोनों टीमें आखिरी बार इस साल अगस्त में पांच मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ी थे, जिसमें मेजबान आयरलैंड ने 3-2 से जीत हासिल की थी।
बिना बदलाव उतर सकती है आयरलैंड टीम
पहले राउंड में वेस्टइंडीज का शिकार करने वाली आयरिश टीम ने सुपर-12 में इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया था। एंड्रयू बालबर्नी की कप्तानी में टीम का आत्मविश्वास निश्चित तौर पर सातवें आसमान पर होगा। जीत कर आई हुई आयरलैंड आज के AFG vs IRE मैच में बिना बदलाव के उतर सकती है।
PAK vs ZIM: जीत के साथ गुड नाइट कहना चाहेगा पाकिस्तान, जिम्बाब्वे भी कम नहीं
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
अफगानिस्तान से राशिद ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 119 विकेट ले लिए हैं। वह चैंपियन गेंदबाज हैं और अपनी उपस्थिति से अंतर पैदा कर सकते हैं। आयरलैंड के जोशुआ लिटिल ने विश्व कप में छह विकेट ले लिए हैं। उन्होंने अब तक अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है। कप्तान बालबर्नी ने इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त अर्धशतक लगाया था। वह आज के AFG vs IRE मैच में शीर्षक्रम में अपनी बल्लेबाजी से कमाल करना चाहेंगे।
AFG vs IRE मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
अफगानिस्तान: हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज, इब्राहिम जादरान, उस्मान गनी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक और फजलहक फारुकी।
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, फिओन हैंड, बैरी मैकार्थी और जोशुआ लिटिल।