Sunil Gavaskar की मां का निधन, लंबे समय से चल रही थी बीमार

0
365
Advertisement

मुंबई। Sunil Gavaskar पर साल के आखिर में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल लंबे समय से बीमार चल रही उनकी मां का 95 साल की उम्र में निधन हो गया है। सुनील का मां मीनल गावस्कर उम्र से संबंधित बीमारी से ग्रसित थीं। इस दुख की घड़ी में सुनील गावस्कर अपनी मां के साथ नहीं थे, क्योंकि वह बांग्लादेश दौरे पर गए हुए थे। बता दें कि गावस्कर अपनी मां के करीब थे। इस कारण वह साल 2022 आईपीएल के दौरान वह बायो बबल से बाहर निकलकर अपनी मां से मिलने अस्पताल चले गए थे। इस कारण वह प्लेऑफ के मुकाबलों के दौरान कमेंट्री नहीं कर पाए थे।

National Boxing Championships: निकहत-लवलीना ने जीते गोल्ड, टीमों में रेलवे अव्वल

मां की वजह से गावस्कर बने महान

सुनील गावस्कर दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं और उसका पूरा श्रेय उनकी मां को ही जाता है। Sunil Gavaskar अपने बचपन के दिनों में जब टेनिस गेंद से क्रिकेट खेला करते थे तो उनकी मां उनके बॉलिंग कराती थीं। अपने बेटे को किकेट सिखाने के दौरान मीनल कई बार चोटिल भी हुईं लेकिन वह अपने लाडले को प्रैक्टिस कराना नहीं छोड़ा था।

Aus vs SA: डेविड वॉनर ने 100वें टेस्ट में ठोंका शतक, लगा दी रिकॉर्ड की झड़ी

सुनील गावस्कर का इंटरनेशनल करियर

पूर्व ओपनर बल्लेबाज Sunil Gavaskar भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। टेस्ट क्रिकेट में वह टीम इंडिया के लिए कुल 125 मैच खेले जिसमें उन्होंने 51.12 की औसत से 10122 रन बनाए। इस दौरान उनके नाम 34 शतक और 45 अर्धशतक भी रहा। वहीं गावस्कर ने अपने करियर में कुल चार बार दोहरा शतक लगाने का भी कारनामा किया। टेस्ट के अलावा वे भारत के लिए 108 वनडे मैचों में भी मैदान पर उतरे। वनडे में उन्होंने टीम इंडिया के लिए 35.14 की औसत से 3092 रन बनाए। इस फॉर्मेट में उनके खाते में 1 शतक और 27 अर्धशतक भी दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here