Aus vs SA: डेविड वॉनर ने 100वें टेस्ट में ठोंका शतक, लगा दी रिकॉर्ड की झड़ी

0
254
Aus vs SA David Warner hit a century in the 100th Test, set a record

मेलबर्न। Aus vs SA बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन डेविड वॉर्नर ने शतक ठोककर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में तो पहुंचा ही दिया साथ ही कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। मैच के दूसरे दिन वॉर्नर ने 144 गेंदों में शतक लगाकर बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली। वॉर्नर ने इस मैच में 8000 रन भी पूरे कर लिए। लेफ्ट हैंड बैटर वॉर्नर इस उपलब्धि को हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के आठवें खिलाड़ी हैं।

78 रन बनाते ही एलीट क्लब में शामिल हुए वॉर्नर

अपना 100वां टेस्ट खेल रहे डेविड वॉर्नर ने इसके साथ ही दिग्गज रिकी पोंटिंग, एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ, माइकल क्लार्क, मैथ्यू हेडन, स्टीव स्मिथ और मार्क वॉ के क्लब में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 8000 या इससे अधिक रन बनाए हैं। Aus vs SA मेलबर्न टेस्ट में उतरने से पहले वॉर्नर को आठ हजार का आंकड़ा छूने के लिए 78 रन की जरूरत थी। वॉर्नर आठ हजार के आंकड़े पर सबसे तेजी से पहुंचने वाले पांचवें ऑस्ट्रेलियाई बैटर हैं।

वॉर्नर ने पिछली पांच पारियों में 20 की खराब औसत से रन बनाए थे

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले डेविड वॉर्नर ने 99 टेस्ट मैचों की 182 पारियों में कुल 7922 रन बनाए थे। साल 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट करियर का आगाज करने वाले वॉर्नर के नाम टेस्ट क्रिकेट में 24 शतक और 34 अर्धशतक हैं। वॉर्नर ने टेस्ट में 45.52 की औसत से रन बनाए हैं। Aus vs SA दूसरे टेस्ट में वॉर्नर शतक जड़ चुके है। इससे पहले पिछली पांच पारियों में उनका स्कोर 3, 0, 28, 21, और 48 रन था।

Shane Warne के नाम पर होगा यह प्रतिष्ठित अवार्ड, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बड़ा फैसला

वॉर्नर ने घरेलू सरजमीं पर पूरे किए 5000 टेस्ट रन

टेस्ट क्रिकेट में अपने घरेलू सरजमीं पर डेविड वॉर्नर का टेस्ट में रिकॉर्ड शानदार है। Aus vs SA बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 53 मैचों में 57.31 की औसत से कुल 4929 रन बनाए थे। वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया में 18 सेंचुरी और 14 हाफ सेंचुरी जड़ चुके थे। वह घरेलू सरजमीं पर 5000 टेस्ट रन आंकड़े से 71 रन दूर थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here