मेलबर्न। SL vs NED: T20 World Cup के क्वालीफाइंग राउंड में श्रीलंका ने रोमांचक मैच में नीदरलैंड को 16 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसके में चार अंक हो गए हैं और वह सुपर-12 में पहुंच गया है। हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि श्रीलंका सुपर-12 में किस ग्रुप में जाएगा। अगर नामीबिया की टीम यूएई के खिलाफ मैच में बड़े अंतर से जीत जाती है तो लंकाई टीम भारत के ग्रुप -2 में जाएगी। वहीं, अगर नामीबिया हारती है या कम रनों के अंतर से जीतती है तो श्रीलंका शीर्ष पर रहते हुए ऑस्ट्रेलिया के ग्रुप -1 में जाएगा।
Sri Lanka beat Netherlands by 16 runs to seal their qualification to the Super 12 stage 👏#T20WorldCup | #NEDvSL | 📝 https://t.co/k4hjQDFFD9 pic.twitter.com/cC69AJ41Vy
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 20, 2022
SL vs NED मैच की बात करें तो श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 162 रन बनाए। उसके लिए ओपनर कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 79 रनों की पारी खेली। 163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 146 रन ही बना सकी। उसके मैक्स ओडाड ने अकेले संघर्ष किया। ओडाड ने 53 गेंद पर नाबाद 71 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। नीदरलैंड के विकेट दूसरे छोर से लगातार गिरते रहे। इस कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 21 रनों का योगदान दिया। श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। महीश तीक्षणा को दो सफलता मिली।
T20 World Cup 2022: आज सुपर 12 की निर्णायक जंग, श्रीलंका को हर हाल में चाहिए बड़ी जीत
15वें ओवर के बाद श्रीलंका के नाम हो गया था मैच
दरअसल, 15 ओवर के बाद श्रीलंका ने SL vs NED मैच में पूरी तरह से पकड़ बना ली थी। मैच में 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर टिम प्रिंगल रनआउट हो गए। प्रिंगल ने चार गेंदपर दो रन बनाए। उनके बाद 17वें ओवर में टिम वैन डेर गुगटेन पवेलियन लौट गए। गुगटेन को हसरंगा ने क्लीन बोल्ड कर दिया। हसरंगा ने इसके बाद फ्रेड क्लासेन (3) को क्लीन बोल्ड कर दिया। उन्होंने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लिए।
WI vs ZIM: वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे को हराया, अब नेट रन रेट तय करेगा सुपर 12
मेडिंस ने खेली श्रीलंका के लिए जिताऊ पारी
SL vs NED मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 162 रन बनाए। उसने नीदरलैंड को जीत के लिए 163 रन का लक्ष्य दिया। लंकाई टीम के लिए कुसल मेंडिंस ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 44 गेंद की पारी में 79 रन बनाए। उन्होंने पांच चौके और पांच छक्के लगाए। इस दौरान कुसल का स्ट्राइक रेट 179.55 का रहा। उनके अलावा चरित असालंका ने 31, भानुका राजपक्षे ने 19 और पथुम निसांका ने 14 रनों का योगदान दिया। कप्तान दासुन शनाका आठ रन बनाकर आउट हुए। धनंजय डी सिल्वा खाता नहीं खोल पाए। वानिंदु हसरंगा ने नाबाद पांच और चमिका करुणारत्ने ने नाबाद दो रन बनाए। नीदरलैंड के लिए पॉल वैन मीकेरेन और बास डी लीड ने दो-दो विकेट लिए
Denmark Open 2022: लक्ष्य, चिराग-सात्विक प्री क्वार्टर फाइनल में, साइना बाहर
अब नीदरलैंड की उम्मीद नाामीबिया की हार पर टिकी
SL vs NED मैच में नीदरलैंड की टीम हारकर भी सुपर-12 से बाहर नहीं हुई है। नीदरलैंड और श्रीलंका के 3-3 मैच में 4-4 अंक हैं लेकिन श्रीलंका टीम अच्छे रनरेट के कारण टॉप पर है। नामीबिया के 2 मैच में 2 जबकि यूएई के 2 मैच में एक भी अंक नहीं हैं। नामीबिया का रनरेट नीदरलैंड से अच्छा है, ऐसे में टीम यूएई से हारेगी तभी सुपर-12 से बाहर होगी। ऐसे में नीदरलैंड की उम्मीद नामीबिया की हार पर टिकी हुई है।