वन-डे फॉर्मेट में बांग्लादेश के नए कप्तान बने Shakib-al-Hasan, विश्व कप में संभालेंगे टीम की कमान

0
312
Shakib-al-Hasan became the new captain of Bangladesh in ODI format, will lead the team in the World Cup latest sports news in hindi

ढ़ाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड(BCB) ने Shakib-al-Hasan को वन-डे फॉर्मेट का नया कप्तान बनाया गया है। तमीम इकबाल के वनडे कप्तानी छोड़ने के बाद से बांग्लादेशी बोर्ड ने आने वाले प्रमुख टूर्नामेंटों के लिए देश के नंबर-1 ऑलराउंडर को नेतृत्व की भूमिका सौंपी है। तामिम ने पिछले महीने ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास ले लिया था। बाद में उन्होंने संन्यास लेने के अपने फैसले को बदल दिया लेकिन, कप्तानी पद छोड़ने का अपना निर्णय बनाए रखा।

IND vs WI: फ्लोरिडा में टीम इंडिया की धाक, दोनों मैच जीतकर सीरीज कब्जाने की आस

आने वाले इन दो महीनों में दो महत्वपूर्ण टूर्नामेंट होने वाले हैं जिसमें एशिया कप और आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का नाम शामिल है। एशिया कप 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाना है। वहीं, 5 अक्टूबर से भारत में विश्व कप की शुरुआत होने वाली है और इन दो प्रमुख टूर्नामेंटों से पहले बोर्ड ने अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक Shakib-al-Hasan को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी है। विश्व कप से पहले बांग्लादेश की टीम को सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज भी खेलनी है।

Asian Champions Trophy: आज सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला जापान से, पिछले मैच का बदला लेगी टीम इंडिया

नजमुल ने की आधिकारिक घोषणा

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड(BCB) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने आज को ढाका में अपने निवास स्थान पर मीडिया के सामने Shakib-al-Hasan को वन-डे टीम की कप्तानी सौंपने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि, “शाकिब अल हसन एशिया कप, न्यूजीलैंड सीरीज और विश्व कप के लिए टीम के नए कप्तान हैं।” हालाकि नजमुल ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एशिया कप के लिए बांग्लादेश टीम की घोषणा नहीं की है।

European Cricket Series: 19 साल के अफगानी बल्लेबाज का धमाका, 35 गेंदों में 17 छक्कों के साथ ठोंक दिए 118 रन

चोट से उबर रहे है पूर्व कप्तान तामीम

बांग्लादेश वन-डे टीम के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल इस समय अपनी पीठ की चोट से उबर रहे हैं। इस कारण वे अगस्त होने वाले एशिया कप से बाहर रहेंगे। लेकिन, उम्मीद है कि वह न्यूजीलैंड सीरीज के लिए तथा अक्टूबार में होने वाले विश्व कप के लिए टीम से जुड़ जाएंगे। इकबाल ने अपने करिअर में 70 टेस्ट, 241 वनडे और 78 टी-20 मैचों में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया है। जिसमें उनके नाम कुल 25 शतक और 94 अर्धशतक के साथ 15,000 से अधिक रन हैं। इकबाल ने पिछले साल ही टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

हॉकी इंडिया ने की घोषणा, Indian Hockey Team के पूर्व कप्तान सरदार और रानी होंगे सब-जूनियर टीम के कोच

शाकिब ने वन-डे में 50 बार की कप्तानी

बांग्लादेश के नए कप्तान Shakib-al-Hasan ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी टीम के लिए 50 से ज्यादा बार कप्तानी की है। 36 वर्षीय दिग्गज ऑलराउंडर ने बांग्लादेश के लिए बड़े टूर्नामेंटों में भी टीम का नेतृत्व करने का अनुभव है। उन्होंने 2010 एशिया कप और 2011 पुरुष क्रिकेट विश्व कप में भी बांग्लादेश का नेतृत्व किया था। उनकी कप्तानी में टीम को 23 मैचों में जीत और 26 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में आखिरी बार कप्तानी 2017 में आयरलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला में की थी। क्योंकी टीम के नियमित कप्तान मशरफे मुर्तजा धीमी ओवर गति के अपराध के कारण एक मैच के लिए निलंबित किये गए थे।

World Cup 2023 से पहले न्यूजीलैंड में शामिल हुए ट्रेंट बोल्ट, इंग्लैंड दौरे पर टीम से जुड़ेंगे

शाकिब का अंतरराष्ट्रीय करिअर

Shakib-al-Hasan मौजूदा समय में वन-डेे और टी-20 फॉर्मेट के नंबर-1 ऑलराउंडर है। उन्होंने वन-डे में अपना डेब्यू 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था। उन्होंने बांग्लादेश की ओर से कुल 418 मैचों में 14 हजार से अधिक रन बनाए है। शाकिब ने 66 टेस्ट मैचों की 121 पारियों में 39.07 की औसत से 4454 रन बनाए है। जिसमें 5 शतक और 31 अर्धशतक शामिल है। एकदिवसीय क्रिकेट में शाकिब ने 235 मैचों में 37.55 की औसत से 7211 रन बनाए है, जिसमें उन्होंने 9 शतक और 53 अर्धशतक भी जड़े है। वहीं, टी-20 में शाकिब ने 117 मैचों में 23.82 की औसत के साथ 2382 रन बनाए है। उन्होंने इस फॉर्मेट में 12 अर्धशतक भी बनाए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here