European Cricket Series: 19 साल के अफगानी बल्लेबाज का धमाका, 35 गेंदों में 17 छक्कों के साथ ठोंक दिए 118 रन

0
324
European Cricket Series afgan cricketer Arif Sangar goes ballistic, scored 118 runs off 35 balls
Advertisement

बर्न। European Cricket Series: क्रिकेट में जब भी विस्फोटक बैटिंग की बात आती है तो सबकी जुबान पर सबसे पहले क्रिस गेल का नाम आता है। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ओपनर गेल ने अपने लंबे करियर में दुनियाभर के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई हैं और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड बनाए हैं। ऐसा ही एक रिकॉर्ड गेल ने 10 साल पहले आईपीएल में बनाया था, जब सिर्फ 30 गेंदों में उन्होंने शतक ठोक दिया था। गेल का ये रिकॉर्ड अब एक ऐसे बल्लेबाज ने तोड़ा है, जिसका नाम भी शायद ही किसी ने पहले सुना हो। सिर्फ 19 साल के इस बल्लेबाज का नाम है आरिफ सांगर।

World Cup 2023 से पहले न्यूजीलैंड में शामिल हुए ट्रेंट बोल्ट, इंग्लैंड दौरे पर टीम से जुड़ेंगे

आरिफ सांगर ने उड़ा दी गेंदबाजों की धज्ज्यिां

अफगानिस्तान ने पिछले कुछ सालों में विश्व क्रिकेट को कुछ बेहतरीन खिलाड़ी दिये हैं। इसमें राशिद खान, मोहम्मद नबी, रहमानुल्लाह गुरबाज, मुजीब उर रहमान जैसे नामों की चर्चा होती ही रही है। आने वाले वक्त में भी ऐसा होता रहेगा इसमें शायद ही किसी को संदेह होगा। अगर कुछ सालों में European Cricket Series में धमाका करने वाले 19 साल के आरिफ भी जगह बना लें तो हैरानी नहीं होगी। आखिर इस बल्लेबाज के पास लंबे-लंबे छक्के लगाने और तेज-तर्रार बैटिंग की जबरदस्त काबिलियत जो है।

Prithvi Shaw ने खत्म किया रनों का सूखा, ठोक डाला ताबड़तोड़ दोहरा शतक, तोड़े कई रिकॉर्ड

यूरोपियन क्रिकेट मैच में 29 गेंदों में मचाई तबाही

आरिफ की धुआंधार बैटिंग का ऐसा ही एक नजारा दिखा European Cricket Series में। यहां एक टी20 मैच में इस बल्लेबाज ने गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। पख्तून जाल्मी की ओर से खेल रहे दाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने सिर्फ 29 गेंदों में शतक ठोककर तहलका मचा दिया। आरिफ ने सिर्फ 35 गेंदों में 118 रन बनाए। आरिफ की इस पारी के दम पर पख्तून ने पावर सीसी के खिलाफ 3 विकेट पर 185 रन बनाए। इसके जवाब में पावर सीसी की टीम सिर्फ 103 रन पर ढेर हो गई।

IND vs WI: चौथे टी20 के लिए फ्लोरिडा पहुंची टीम इंडिया, इस बार प्लेइंग XI में होगा महज एक बदलाव

क्रिस गेल का रिकॉर्ड टूटा

आरिफ ने European Cricket Series में अपनी इस पारी के दौरान 29 रन तो एक ही ओवर में बटोर लिये। अपनी इस विस्फोटक पारी के दम पर आरिफ ने क्रिस गेल का 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। गेल ने 2013 में आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए सहारा पुणे वॉरियर्स के खिलाफ सिर्फ 30 गेंदों में शतक जमाकर रिकॉर्ड बनाया था। आरिफ ने अब इसे तोड़ दिया है। उनकी इस पारी में 17 छक्के और सिर्फ 2 चौके शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here