Asian Champions Trophy: सेमीफाइनल में जापान को रौंदा, अब खिताब के लिए मलेशिया से भिड़ेगी टीम इंडिया

0
1749
Asian Champions Trophy india beat japan by 5-0, enters Straight to the Final, just one step left for the trophy
Advertisement

चेन्नई। Asian Champions Trophy: भारत और जापान के बीच एशियन चैंपियनशिप का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच का आयोजन चेन्नई में किया गया था। जिसे भारतीय हॉकी टीम ने 5-0 के अंतर से जीत लिया। टीम इंडिया की जीत के साथ ही वह अब इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं। जहां उनका मुकाबला मलेशिया से होगा। भारत अपने होम ग्राउंड पर इस टूर्नामेंट को जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है। टीम इंडिया ने इस सेमीफाइनल में जापान की टीम को पहले ही क्वार्टर से संभलने का मौका नहीं दिया। जिसके कारण मेजबानों के खिलाफ जापान एक भी गोल नहीं दाग सकी।

Asian Champions Trophy: आज सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला जापान से, पिछले मैच का बदला लेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया ने दिखाया दमदार खेल

Asian Champions Trophy के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने पूरी तरह से अपना दबदबा बनाए रखा। भारतीय खिलाडिय़ों के आगे जापान की टीम की एक न चल सकी। इस मुकाबले में आकाशदीप सिंह, हरमनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, सुमित और सेल्वा कार्थी ने भारत की ओर से एक-एक गोल दागे। इन खिलाडिय़ों ने पहले क्वार्टर को छोडक़र सभी क्वार्टर में गोल किए। वहीं जापान की ओर से कोई भी खिलाड़ी गोल नहीं दाग सका। हालांकि जापानी खिलाडिय़ों ने इस मुकाबले में कई अहम मौके भी गंवाए।

हॉकी इंडिया ने की घोषणा, Indian Hockey Team के पूर्व कप्तान सरदार और रानी होंगे सब-जूनियर टीम के कोच

जापान को गोल करने का नहीं दिया मौका

भारत और जापान के बीच खेले गए Asian Champions Trophy के मुकाबले के बारे में बात करें तो भारत ने पहले क्वार्टर से ही अपना आक्रामक खेल जारी रखा। हालांकि पहले क्वार्टर में दोनों में किसी भी टीम ने एक भी गोल नहीं दागा। दोनों टीमों ने पहला क्वार्टर 0-0 पर खत्म किया। लेकिन टीम इंडिया ने दूसरे क्वार्टर से अपना असली खेल दिखाया और मैच के 19वें मिनट में आकाशदीप सिंह ने पहला गोल दागा। इसके ठीक बाद हरमनप्रीत सिंह पेनेल्टी शूटआउट की मदद से 23वें मिनट में एक और गोल दाग टीम इंडिया को 2-0 की बढ़त दिला दी। वहीं इसी क्वार्टर में मनदीप सिंह ने भी गोल दागा। मनदीप सिंह ने मैच के 30वें मिनट में गोल किया। दूसरे क्वार्टर में टीम इंडिया ने कुल तीन गोल दागे और आधे मैच तक 3-0 की बढ़त बना ली।

वन-डे फॉर्मेट में बांग्लादेश के नए कप्तान बने Shakib-al-Hasan, विश्व कप में संभालेंगे टीम की कमान

5-0 से जीतकर भारत ने खिताब की ओर बढ़ाए कदम

जापान की टीम मैच के तीसरे और चौथे क्वार्टर में भी कुछ खास नहीं कर सकी। उन्हें उम्मीद थी कि वे इन दो क्वार्टर में वापसी करेंगे, लेकिन टीम इंडिया के सामने उनकी एक न चल सकी। Asian Champions Trophy के इस मैच के तीसरे क्वार्टर में सुमित ने भारत का चौथा गोल दागा। उन्होंने मैच के 39वें मिनट में ये कारनामा किया। इसके बाद मैच के अंतिम क्वार्टर में सेल्वा कार्थी ने भी गोल कर टीम इंडिया को 5-0 ले आगे कर दिया। उन्होंने 51वें मिनट में ये गोल दागा। टीम इंडिया मलेशिया के खिलाफ भी अपने इस फॉर्म को फाइनल मैच में जारी रखना चाहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here