Royal London Cup में पुजारा का धमाल, तीन मैचों में दो शतक जड़कर दिया करारा जवाब

0
316
Royal London Cup terrific knock by cheteshwar pujara, scored 2nd hundred in the tournament, this came in 105 balls
Advertisement

लंदन। Royal London Cup: भारतीय क्रिकेट टीम के एक बड़े खिलाड़ी के करियर को लेकर पिछले महीने काफी चर्चा हो रही थी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फ्लॉप होने के बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर भी कर दिया गया था। उसके बाद वेस्टइंडीज के दौरे पर उन्हें नहीं चुना गया। इसके बाद कहा जाने लगा था कि इस खिलाड़ी के 13 साल लंबे करियर पर अब शायद ब्रेक लग गया है। पर एक बार फिर से उस खिलाड़ी ने अपनी वापसी की दावेदारी ठोक दी है। टीम इंडिया के इस अनुभवी खिलाड़ी ने पिछले 3 मैचों में दो शतक लगाकर फिर से सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

IND vs IRE: बिना हेड कोच के होगा आयरलैंड दौरा, यॉर्कर किंग की वापसी पर निगाहें

शानदार बल्लेबाजी से खटखटाया वापसी का दरवाजा

यह खिलाड़ी है भारतीय टेस्ट टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा। पुजारा ने इंग्लैंड के डोमेस्टिक वनडे कप में शानदार बल्लेबाजी की है। पुजारा ने इंग्लैंड के इस Royal London Cup में 3 में से दो मैचों में शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उन्हें डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद से टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था। यह भी अटकलें लग रही थीं कि शायद अब वह टीम में लौट ना पाएं। पर यह पुजारा हैं, जिन्हें वापसी करना आता है। पिछले साल भी उनके साथ कुछ ऐसा ही हो रहा था। फिर इंग्लैंड काउंटी में उनके जबरदस्त फॉर्म को सेलेक्टर्स भी नहीं नजरअंदाज कर पाए और उनकी दोबारा टीम में वापसी हुई थी।

IND vs WI: आज भारत को हर हाल में चाहिए जीत, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

पुजारा ने 3 मैचों में जड़े दो शतक

चेतेश्वर पुजारा Royal London Cup टूर्नामेंट में ससेक्स की टीम का हिस्सा हैं। प्रतियोगिता में को समरसेट के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने 117 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत भी दिलाई। समरसेट ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 319 रनों का लक्ष्य रखा था। इस टार्गेट को ससेक्स ने पुजारा की शतकीय पारी की बदौलत 11 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। पुजारा की बात करें तो इससे पहले नॉर्थैम्पटनशायर के खिलाफ भी उन्होंने नाबाद 106 रन बनाए थे। पुजारा ने अभी तक इस टूर्नामेंट के चार मैचों में 23, 106 नाबाद, 56 और नाबाद 117 रनों की पारियां खेली हैं।

Asian Champions Trophy: सेमीफाइनल में जापान को रौंदा, अब खिताब के लिए मलेशिया से भिड़ेगी टीम इंडिया

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा का ग्राफ गिरा

Royal London Cup में इस धमाल से पहले चेतेश्वर पुजारा के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो वे साल 2010 से टीम इंडिया का हिस्सा हैं। लंबे समय तक उन्होंने भारतीय मध्यक्रम की जिम्मेदारी को संभाला है। राहुल द्रविड़ के बाद उन्होंने नंबर 3 की भूमिका बखूबी निभाई। लेकिन पिछले कुछ सालों में उनका ग्राफ गिरा और उनका प्रदर्शन नीचे जाने लगा। उन्होंने जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 193 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने नाबाद 102 रन बनाए। इसके अलावा इस साढ़े चार साल से ज्यादा के अंतराल में उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला। पुजारा के नाम 103 टेस्ट मैचों में 7195 रन दर्ज हैं जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here