RCA Election: वैभव गहलोत निर्विरोध बने RCA अध्यक्ष, बस औपचारिक ऐलान शेष

668
RCA Election Vaibhav Gehlot becomes unopposed president, only formal announcement left
Advertisement

जयपुर। RCA Election: वैभव गहलोत एक बार फिर आरसीए अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा। वैभव गहलोत के विरोधी माने जाने वाले राजेंद्र नांदू गुट ने सभी पदों से अपने सभी प्रत्याशियों के नाम वापस लेने का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद सिर्फ गहलोत गुट के ही उम्मीदवार मैदान में बच गए। ऐसे में उन सभी का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है।

IND vs BAN: भारतीय शीर्ष क्रम फिर नाकाम, पंत-अय्यर शतक से चूके, भारत 314 ऑलआउट

सीपी जोशी ने पूरे खेल को अंजाम तक पहुंचाया

नांदू गुट से नाम वापस लेने वाले अध्यक्ष पद के दावेदार मुकेश शाह ने कहा कि हमारी बात सीपी जोशी से हुई थी। RCA Election में नागौर, श्रीगंगानगर, अलवर, भरतपुर और धौलपुर को डिसक्वालीफाई किया गया था। जिसकी वजह से इन जिलों से खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पा रहा था। बातचीत में जोशी ने कहा कि सभी जिला संघों के साथ समान व्यवहार किया जाएगा। इस बात पर सहमति बनी है। हम चाहते है कि खिलाड़ियों के साथ भेदभाव नहीं हो। यह देखते हुए हमने नाम वापसी का निर्णय लिया है।

IPL Auction: सैम करन बने सबसे महंगे खिलाड़ी, स्टोक्स-ग्रीन पर भी बरसे पैसे

आज जनरल बॉडी की मीटिंग, कार्यभार संभालेंगे गहलोत

अब शनिवार को जनरल बॉडी की मीटिंग होगी। एजीएम में नई कार्यकारिणी की घोषणा होगी। इसके बाद वैभव गहलोत अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे। शुक्रवार को RCA Election में सीपी जोशी गुट के गिरिराज सनाढ्य ने नामांकन पत्र वापिस ले लिया। इसके अलावा नांदू गुट से सभी प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र वापिस ले लिया। इनमें मुकेश शाह, राजेंद्र सिंह नांदू, विनोद सहारण और अरूण सिंह है।

ये पदाधिकारी हुए निर्विरोध निर्वाचित

RCA Election में अध्यक्ष पद पर वैभव गहलोत, उपाध्यक्ष पद पर शक्तिसिंह, सचिव पद पर भवानी सामोता, कोषाध्यक्ष पर रामपाल शर्मा, संयुक्त सचिव राजेश भड़ाना, कार्यकारिणी सदस्य फारूख अहमद निर्विरोध निर्वाचित हुए है।

Share this…

Leave a Reply