IND vs BAN: भारतीय शीर्ष क्रम फिर नाकाम, पंत-अय्यर शतक से चूके, भारत 314 पर ऑलआउट

0
463
IND vs BAN 2nd test live score updates india all out 314 runs rishabh pant

ढाका। IND vs BAN भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में एक बार फिर टीम इंडिया का शीर्ष क्रम नाकाम साबित हुआ। मैच के दूसरे दिन बांग्लादेश के 227 रन के जवाब में भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। कप्तान लोकेश राहुल 10 रन बनाकर आउट हो गए। शुभमन गिल 20 रन पर आउट हुए। चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 94 रन पर भारत के चार विकेट गिर गए थे। इनमें से शुरुआती तीन विकेट तैजुल इस्लाम ने लिए थे और टीम इंडिया को मुश्किल में डाल दिया था।

IPL Auction: सैम करन बने सबसे महंगे खिलाड़ी, स्टोक्स-ग्रीन पर भी बरसे पैसे

ऋषभ पंत-श्रेयस अय्यर ने संभाली पारी

इसके बाद श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने भारतीय पारी को संभाला दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी हुई। हालांकि, दोनों ही खिलाड़ी शतक से चूक गए। पंत ने 105 गेंद में 93 और अय्यर ने 105 गेंद में 87 रन बनाए। इन दोनों ने भारत का स्कोर 94/4 से 253/5 तक पहुंचाया। हालांकि, पंत के आउट होते ही भारतीय पारी लडख़ड़ा गई। IND vs BAN मैच में भारत ने अपने आखिरी छह विकेट 62 रन के अंदर गंवा दिए। इस मैच में भारत के पुछल्ले बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए।

बांग्लादेश की दूसरी पारी शुरू, दिन के अंत तक 7/0

दूसरे दिन भारतीय पारी के सिमटने के बाद बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी की शुरूआत की। दूसरी पारी में बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट गंवाए सात रन बना लिए हैं। जाकिर हसन और नजमुल हसन शान्तो क्रीज पर जमे हुए हैं। भारत ने पहली पारी के आधार पर 87 रन की बढ़त ली थी और टीम इंडिया अभी भी 80 रन आगे हैं। IND vs BAN मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश की टीम भारत की बढ़त खत्म कर टीम इंडिया के सामने बड़ा स्कोर रखना चाहेगी।

IPL Auction: सैम करन बने सबसे महंगे खिलाड़ी, स्टोक्स-ग्रीन पर भी बरसे पैसे

शाकिब और तैजुल इस्लाम को मिले 4-4 विकेट

बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन और तैजुल इस्लाम ने चार-चार विकेट लिए। तस्किन अहमद और मेहदी हसन मिराज को एक-एक विकेट मिला। IND vs BAN मैच में बांग्लादेश ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए सात रन बना लिए हैं। भारत के पास अभी भी 80 रन की बढ़त है। बांग्लादेश के जाकिर हसन और शान्तो क्रीज पर मौजूद हैं।

Sports: यहां देखिए साल 2023 का बैडमिंटन कलेंडर का पूरा शेड्यूल

दूसरे टेस्ट में अब तक क्या हुआ?

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए नजमुल हसन और जाकिर की जोड़ी ने 39 रन जोड़े। 12 साल बाद टेस्ट में वापसी करने वाले जयदेव उनादकट ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने जाकिर हसन को लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया। इसके तीन गेंद बाद ही अश्विन ने शान्तो के पवेलियन भेज दिया। मोमिनुल और कप्तान शाकिब ने तीसरे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की। उमेश ने शाकिब को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। IND vs BAN मैच में इसके बाद बांग्लादेश की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 84 रन मोमिनुल हक ने बनाए। अंत में बांग्लादेश की टीम 227 रन पर सिमट गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here