Shreyas Iyer का सलेक्टर्स को जवाब, रणजी में ठोका लगातार दूसरा शतक

0
315
Shreyas Iyer
Advertisement

मुंबई। Shreyas Iyer : खराब फार्म के चलते टीम इंडिया से बाहर किए गए श्रेयस अय्यर ने चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया है। रणजी ट्रॉफी में श्रेयस ने मुंबई के लिए नाबाद 152 रनों की शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर मुंबई ने ग्रुप ए के मैच के पहले दिन ओडिशा के खिलाफ 3 विकेट के नुकसान पर 385 रन ठोक दिए। श्रेयस का ये रणजी ट्रॉफी में लगातार दूसरा शतक है।

दरअसल, टीम इंडिया इसी महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज होगी। जिसे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी कहा जाता है। इस सीरीज के लिए टीम का एलान हुआ तो उसमें श्रेयस अय्यर का नाम नहीं था। इसके पीछे कारण उनकी खराब फार्म को बताया गया। टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत के बाद पिछले कुछ समय से Shreyas Iyer अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। इस साल की शुरुआत से ही वह टीम से बाहर हैं। इसके बाद उन्हें बीसीसीआई से घरेलू टूर्नामेंट नहीं खेलने के लिए सजा भी झेलनी पड़ी थी। हालांकि, रणजी के इस सत्र में वह मुंबई की टीम का हिस्सा हैं और बल्ले से खूब रन बना रहे हैं।

IND vs SA: अफ्रीकी भिड़ंत के लिए तैयार टीम सूर्यकुमार, दिखेंगे 3 डेब्यू; ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

श्रेयस के पास दोहरा शतक बनाने का मौका

ओडिशा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के पहले दिन श्रेयस 152 रनों पर नाबाद हैं। मुंबई के खाते में 3 विकेट पर 385 रन जुड़ चुके हैं। आज मैच के दूसरे दिन श्रेयस के पास अच्छा मौका होगा कि वो अपनी इस पारी को दोहरे शतक में बदल सकें। Shreyas Iyer को सिद्धेश लाड (नाबाद 116 रन, 234 गेंद, 14 चौके) का अच्छा साथ मिला। मध्यक्रम के ये दोनों बल्लेबाज अब तक चौथे विकेट के लिए 231 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं। श्रेयस 164 गेंद की अपनी पारी में अब तक 18 चौके और चार छक्के लगा चुके हैं। यह उनका लगातार दूसरा रणजी शतक है। उन्होंने अपने पिछले मैच में 142 रन बनाए थे।

ICC Test Rankings में विराट कोहली को बड़ा झटका, 10 साल बाद टॉप 20 से बाहर

मुंबई को एक ही ओवर में दो झटके

बिपलब सामंत्रेय ने लगातार गेंदों पर अंगकृष्ण रघुवंशी और कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट किया। सामंत्रेय ने रघुवंशी को बोल्ड करने के बाद रहाणे को पगबाधा किया। कप्तान रहाणे खाता भी नहीं खोल पाए। पुणे में ग्रुप ए के एक अन्य मुकाबले में सेना ने महाराष्ट्र के खिलाफ पहले दिन चार विकेट पर 239 रन बनाए। सलामी बल्लेबाजों सूरज वशिष्ठ (79 रन, 191 गेंद, नौ चौके, एक छक्का) और शुभम रोहिल्ला (67 रन, 132 गेंद, नौ चौके) ने पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़कर सेना को अच्छी शुरुआत दिलाई। रवि चौहान ने भी मेहमान टीम के लिए 130 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 59 रन की पारी खेलकर मेहमान टीम की स्थिति मजबूत की।