WI vs ENG: वेस्टइंडीज ने रचा इतिहास, तीसरे वनडे में इंग्लैंड को रौंदकर कब्जाई सीरीज

0
375
WI vs ENG carty and king creates history, West Indies won series 2-1 over England
Advertisement

बारबडोस। WI vs ENG: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे मैच में हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। वेस्टइंडीज ने 3 मैचों की वनडे सीरीज जीतने के साथ ही नया कीर्तिमान स्थापित किया। इससे पहले वेस्टइंडीज ने पहला वनडे मैच 8 विकेट से अपने नाम किया था जबकि दूसरे मैच में इंग्लैंड ने 5 विकेट से बाजी मारी थी। तीसरा वनडे मैच निर्णायक था जिसे वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से अपने नाम किया और 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली।

इंग्लैंड ने बनाए 263 रन, फिलिप और मूसली के अर्धशतक

WI vs ENG इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 8 विकेट खोकर 50 ओवर में 263 रनों का स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट और डैन मूसली ने अर्धशतक जड़े। फिलिप ने 74 रनों का पारी खेली जबकि डैन मूसली ने 53 रन बनाए। इंग्लैंड के स्कोर का पीछा करते हुए मेजबान वेस्टइंडीज का आगाज शानदार रहा। टीम को एविन लुईस के रुप में 7वें ओवर में पहला झटका लगा लेकिन फिर ब्रैंडन किंग और कीसी कार्टी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 250 के पार ले गए।

वेस्टइंडीज के लिए ब्रैंडन किंग और कीसी कार्टी ने जड़े शानदार शतक

दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 209 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान ब्रैंडन किंग और कीसी कार्टी अपना-अपना शतक पूरा करने में कामयाब रहे। वेस्टइंडीज के वनडे क्रिकेट इतिहास में महज दूसरी बार ऐसा हुआ जब WI vs ENG ओडीआई मैच में 2 बल्लेबाजों ने शतक लगाया है। इससे पहले साल 2006 में क्रिस गेल और डीजे ब्रावो ने सेंचुरी ठोकी थी। ब्रैंडन किंग 102 रन बनाकर पवेलियन लौटे जबकि कीसी कार्टी ने नाबाद 128 रनों की पारी खेली।

IND vs SA: अफ्रीकी भिड़ंत के लिए तैयार टीम सूर्यकुमार, दिखेंगे 3 डेब्यू; ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

कीसी कार्टी ने कई बड़े रिकॉर्ड किए ध्वस्त

WI vs ENG इस मैच में शानदार शतक की बदौलत कीसी कार्टी ने इतिहास रच दिया। दरअसल, कीसी कार्टी ने अपने वनडे करियर में पहला शतक लगाया। इस तरह वह वेस्टइंडीज के वनडे क्रिकेट इतिहास में शतक जडऩे वाले सिंट मार्टेन के पहले क्रिकेटर बने। यही नहीं, कीसी कार्टी ने वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स का बड़ा कीर्तिमान भी ध्वस्त कर दिया है। कीसी नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे में वेस्टइंडीज के लिए दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

ICC Test Rankings में विराट कोहली को बड़ा झटका, 10 साल बाद टॉप 20 से बाहर

WI vs ENG वनडे में शतक बनाने वाले वेस्टइंडीज के 2 बल्लेबाज

क्रिस गेल (101) और डीजे ब्रावो (112*): अहमदाबाद 2006 (चैंपियंस ट्रॉफी)

ब्रैंडन किंग (102) और कीसी कार्टी (128*): ब्रिजटाउन 2024

SL vs NZ सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान, कुसल और मोहम्मद की वापसी

वेस्टइंडीज के नंबर 3 बल्लेबाज द्वारा WI vs ENG सर्वोच्च स्कोर

138*: विवियन रिचर्ड्स, लॉर्ड्स 1979

128*: कीसी कार्टी, ब्रिजटाउन 2024

119*: विवियन रिचर्ड्स, स्कारबोरो 1976

116*: शिवनारायण चंद्रपॉल, एजबेस्टन 2007

112*: डीजे ब्रावो, अहमदाबाद 2006