ICC Test Rankings में विराट कोहली को बड़ा झटका, 10 साल बाद टॉप 20 से बाहर

0
266
ICC Test Rankings
Advertisement

नई दिल्ली। ICC Test Rankings : भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की शर्मनाक हार के साइड इफेक्ट सामने आने लगे हैं। आईसीसी ने टेस्ट बैटर्स की ताजा रैंकिंग जारी की है। इस सूची में विराट कोहली टॉप-20 और रोहित शर्मा टॉप-25 से बाहर हो गए हैं। राहत इतनी सी है कि ICC Test Rankings में ऋषभ पंत और शुभमन गिल को फायदा हुआ। वहीं बॉलर्स रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन पांचवें नंबर पर पहुंच गए। जहां तक टीम रैंकिंग की बात तो टेस्ट में न्यूजीलैंड 5वें नंबर पर पहुंच गया। जबकि ऑस्ट्रेलिया पहले और भारत दूसरे नंबर पर मौजूद है।

ICC Test Rankings : दो दशक बाद विराट टॉप-20 से बाहर

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में विराट कोहली खराब फार्म से जूझ रहे हैं। कुल 5 मैचों की 10 पारियों में कोहली सिर्फ एक ही फिफ्टी लगा सके। उन्होंने 21.33 की औसत से 192 रन बनाए। लगातार 5 टेस्ट में कमजोर प्रदर्शन के कारण विराट को 8 स्थान का नुकसान हुआ और वह 22वें नंबर पर पहुंच गए। इस तरह विराट 10 साल बाद टॉप-20 टेस्ट रैंकिंग से बाहर हुए, आखिरी बार 2014 में वह इंग्लैंड के खिलाफ खराब परफॉर्मेंस के कारण टॉप-20 से बाहर हुए थे। उसी साल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 4 सेंचुरी लगाकर टॉप-10 में वापसी की थी। भारत अब 22 नवंबर से फिर एक बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही जा रहा है।

रोहित को झटका, पंत को फायदा

बैटर्स रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को भी नुकसान हुआ। ताजा ICC Test Rankings में रोहित 24वें से 26वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं भारत के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत ने टॉप-10 में एंट्री की है। पंत अब छठे नंबर पर पहुंच गए। शुभमन गिल भी 4 स्थान की छलांग लगाकर 16वें नंबर पर पहुंच गए हैं। टेस्ट बैटर्स में टॉप भारतीय यशस्वी जायसवाल बने हुए हैं। हालांकि, न्यूजीलैंड सीरीज के बाद वह भी एक स्थान का नुकसान झेलकर चौथे नंबर पर पहुंच गए। इंग्लैंड के जो रूट पहले और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन दूसरे नंबर पर हैं।

SL vs NZ सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान, कुसल और मोहम्मद की वापसी

ICC Test Rankings : बॉलर्स में अश्विन को नुकसान

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद ICC Test Rankings (बॉलर्स रैंकिंग) में भारत के जसप्रीत बुमराह पहले और रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर थे। न्यूजीलैंड सीरीज के बाद बुमराह तीसरे और अश्विन पांचवें नंबर पर पहुंच गए। हालांकि, रवींद्र जडेजा 2 स्थान की छलांग लगाकर छठे नंबर पर पहुंच गए। साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा पहले और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड दूसरे नंबर पर कायम हैं।

AUS vs PAK: बदल गया कंगारुओं का कप्तान, पैट कमिंस की जगह इस खिलाड़ी का मिली कमान

वनडे और टी-20 में टॉप पर Team India

न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद भी भारत टीम रैंकिंग में दूसरे नंबर पर कायम है। ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है। न्यूजीलैंड एक स्थान के फायदे के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गया। टीम इंडिया वनडे और टी-20 की टॉप टीम बनी हुई है।