Ranji Trophy : राजस्थान-हैदराबाद मैच कल से, एसएमएस स्टेडियम पर होगी रोमांचक टक्कर

0
262
Ranji Trophy
Advertisement

Ranji Trophy : लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18, जिओ सिनेमा पर

जयपुर। Ranji Trophy : राजस्थान अपने होम ग्राउंड पर कल से रणजी ट्रॉफी के अहम मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ खेलने उतरेगा। जयपुर के एसएमएस स्टेडियम पर खेले जाने वाले इस मुकाबले में राजस्थान टीम की कमान दीपक हुड्डा के हाथ में होगी। रणजी के पहले तीन मुकाबलों में राजस्थान के खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था। लिहाजा अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान से एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

ICC : महिला क्रिकेटर्स को सोशल मीडिया ट्रोलिंग से मुक्ती, गलत कमेंट्स भी नहीं होंगे

Ranji Trophy के मौजूदा सत्र में राजस्थान तीन मुकबाले खेल चुका है। पहले मुकाबले में राजस्थान की टीम ने पांडिचेरी के खिलाफ पहली पारी में बढ़त हांसिल की थी। दूसरा मुकाबला धर्मशाला में खेला गया। जहां राजस्थान ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी। तीसरा मैच जयपुर में ही गुजरात के खिलाफ खेला गया, जो ड्रॉ रहा। ऐसे में अब चौथे मुकाबले में राजस्थान जीत के इरादे से खेलने उतरेगी। लेकिन हैदराबाद की टीम बेहद मजबूत मानी जाती रही है। लिहाजा राजस्थान के खिलाड़ियों को संभलकर खेलना होगा। रणजी ट्रॉफी में राजस्थान को अपना अगला मुकाबला उत्तराखंड के खिलाफ खेलना है।

IND vs AUS Test Series : गावस्कर का बड़ा बयान, बदलो टीम इंडिया का कप्तान !

मैच से पहले टीम राजस्थान ने बहाया पसीना

मैच से पूर्व राजस्थान टीम ने आज कप्तान दीपक हुड्डा व मुख्य कोच राजेश बिश्नोई व अन्य स्पोर्ट स्टाफ के साथ आरसीए अकादमी पर जमकर अभ्यास किया। राजस्थान के विरुद्ध Ranji Trophy मैच के लिए हैदराबाद टीम ने भी जयपुर पहुंचकर आज सुबह आरसीए अकादमी पर अभ्यास किया। दोनों टीमों ने तैयारियों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। लिहाजा फैंस को उम्मीद होगी कि उन्हें एसएमएस स्टेडियम पर रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगी।

Shakib Al Hasan पर आई नई मुसीबत, अब बॉलिंग एक्शन पर उठे सवाल; होगा एक्शन

राजस्थान सीनियर रणजी ट्रॉफी : इन खिलाड़ियों को किया गया है शामिल- दीपक हुड्डा (कप्तान), दीपक चाहर (उपकप्तान), महिपाल लोमरोर, भारत शर्मा, अभिजीत तोमर, राम मोहन चौहान, कन्हैया लाल स्वामी, अजय सिंह कुकना, आराफात खान, अनिकेत चौधरी, जुबेर अली, राजेश बिश्नोई (जूनियर), शुभम गढ़वाल, साहिल दीवान, राजकुमार सैनी, राजवीर सिंह ।