Rajasthan Royals: मिनी ऑक्शन की तैयारी में टीम, संजू सैमसन सहित दिग्गज बरकरार

0
352
Rajasthan Royals IPL 2023 retention mini auction, 16 players retained Full List Sanju Samson

नई दिल्ली। Rajasthan Royals: IPL 2023 की जाजम बिछने लगी हैं। दिसंबर में लीग के आगामी सीजन के खिलाड़ियों की मिनी नीलामी होने जा रही है। सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने अपनी फौज नए सिरे से तैयार करने की कवायद पूरी कर ली है। कई खिलाड़ियों को उनकी टीमों ने अपने पास बरकरार रखा है, वहीं कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। अब ऑक्शन में नए खिलाड़ियों को टीमों के साथ जोड़ा जाएगा। Rajasthan Royals ने 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। जबकि कप्तान संजू सैमसन सहित 16 खिलाड़ी टीम के कैंप में बरकरार हैं।

IND vs NZ: टी20 सीरीज कल से, दोनों में बराबरी की टक्कर, आंकड़े बता रहे हैं पूरी कहानी

अलग-अलग टीमों से रिलीज हुए खिलाड़ियों की नीलामी अगले महीने कोच्ची में होने जा रही है। बदलाव की इसी कड़ी में IPL के पहले एडिशन में चौंपियन का ताज पहनने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम भी इस बार के IPL 2023 में बड़े परिवर्तन के साथ उतरने जा रही है। आईपीएल 2023 की तैयारियों को देखते हुए Rajasthan Royals ने अपने 16 खिलाड़ियों को रिटेन किया है तो वहीं, 9 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया हैं।

IND vs AUS: WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया को करना होगा ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ

ये खिलाड़ी Rajasthan Royals के कैंप में बरकरार

संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल,दीपक पडिक्कल, जॉस बटलर, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैकॉय, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा।

राजस्थान रॉयल्स ने इन खिलाड़ियों को किसा रिलीज

अनुनय सिंह, डैरेल मिचेल, रासी वेन डर दुसां, शुभम गढ़वाल, कॉर्बिन बॉश, जेम्स नीशम, करुण नायर, नाथन कूल्टर नाइल, तेजस बरोका।

चार विदेशी खिलाड़ियों की जगह है खाली

वहीं, टीम में चार विदेशी खिलाड़ियों की जगह है। नीलामी में जाते समय राजस्थान रॉयल्स के पास 13.2 करोड़ रूपये होंगे और उन्हें चार विदेशी खिलाड़ियों की जरूरत होगी।

Match Fixing कांड में बड़ा खुलासा, पूर्व पाक क्रिकेटर मियांदाद ने बताया पूरा सच

Rajasthan Royals के मौजूदा खिलाड़ी

संजू सैमसन, शिमरन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, दीपक पडिक्कल, जॉस बटलर, ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, ओबेड मैकॉय, कुलदीप सेन, आर अश्विन, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा।

शेन वॉर्न की कप्तानी में बना था  चैंपियन
अगर आईपीएल में राजस्थान के प्रदर्शन की बात करे तो टीम आईपीएल के पहले एडिशन में चैंपियन रही थी। उस समय टीम की कमान शेन वॉर्न के हाथ में थी। लेकिन उसके बाद टीम को लगातार झटका लगता रहा है और टीम दोबारा चौंपियन नहीं बन पाई है। हालांकि पिछले सत्र में संजू सैमसन की अगुवाई में Rajasthan Royals ने फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि फाइनल में उसे गुजरात टाइटंस के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here