Match Fixing कांड में बड़ा खुलासा, पूर्व पाक क्रिकेटर मियांदाद ने बताया पूरा सच

0
167
Big revelation in match-fixing scandal, former Pak cricketer Miandad told the whole truth

नई दिल्ली/ इस्लामाबाद। Match Fixing कांड में बड़ा खुलासा खुद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने किया है। दरअसल, T20 World Cup 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को मिली हार के बाद सभी पाकिस्तानी फैंस काफी निराश हैं। फाइनल में उन्हें इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच को लेकर पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ियों ने बड़े-बड़े दावे किए थे। मैच के बाद ये सभी दावे मानों खोखले निकल गए। इस मैच में पाकिस्तान की हार के बाद पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने पाकिस्तानी खिलाडिय़ों को लेकर बड़ी बात कही है।

IND vs AUS: दौरे के लिए भारतीय हॉकी टीम का ऐलान, हरमनप्रीत बने कप्तान

Match Fixing कांड पर जावेद मियांदाद ने बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ी मैच क्यों फिक्स करते हैं। जावेद मियांदाद ने कहा कि पाकिस्तान के लिए खेलने वाले खिलाडिय़ों को इस बात डर रहता है कि आगे चलकर उनके करियर को खतरा हो सकता है। इसी वजह से वह मैच फिक्स करते हैं।

IPL 2023: मिनी ऑक्शन से पहले टीमों के पर्स में बची कितनी राशि, जानिए किसी खिलाड़ी पर टिकी नजरें

पीसीबी भी पूर्व खिलाड़ियों को नहीं देता काम

Match Fixing मियांदाद ने कहा कि ‘अपने लोगो को देखिए। जो आज क्रिकेट खेल रहे हैं। मुझे बहुत से ऑफर आते हैं पर मैं नहीं जाता। ये जो खिलाड़ी खेल रहे हैं। आज ये खेल रहे हैं, लेकिन इनका फ्यूचर क्या हैं? उनको भी पता है कि आज मैंने कुछ नहीं किया तो कल मैं क्या करूंगा? फिक्सिंग इसी वजह से हुई थी। सब को डर था कि कही उनका करियर खत्म ना हो जाए।’ उन्होंने ये बात इस वजह से कही क्योंकि पीसीबी पाकिस्तान के पूर्व खिलाडिय़ों को नेशनल टीम में कोच नहीं बनाता है। मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन पाकिस्तान के मेंटर हैं। आज के समय में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों के पास काम की कमी भी है।

IPL 2023: चेन्नई के पास ही रहेंगे जडेजा, राजस्थान ने 9 खिलाड़ियों को किया रिलीज

Match Fixing में सबसे ज्यादा मामले पाक क्रिकेटरों के ही

Match Fixing के मामलों में पाकिस्तान के ही क्रिकेट खिलाडिय़ों का नाम आता हैं। साल 2009 में हुए मैच फिक्सिंग में कई पाकिस्तानी खिलाडिय़ों का नाम आया था। उस वक्त से आज तक ये मामला पीसीबी के लिए किसी दाग सा बन गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here