नई दिल्ली। PCB: T20 World Cup 2024 के लीग राउंड से ही शर्मनाक विदाई के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल मचा हुआ है। इस भूचाल की गाज अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और टीम के कई खिलाड़ियों पर पड़ने वाली है। पीसीबी सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि टीम के खराब प्रदर्शन के लिए बोर्ड के पदाधिकारियों की मनमानी और टीम में व्याप्त अनुशासनहीनता को कारण माना गया है। इस संबंध में अब बड़े स्तर पर कार्रवाई की तैयारी है।
T20 World Cup: साउथ अफ्रीका vs वेस्टइंडीज मैच ने बदल दी रिकॉर्ड बुक
PCB सूत्रों का कहना है कि बोर्ड अध्यक्ष मोहसिन नकवी कई वरिष्ठ अधिकारियों के रवैये से सख्त नाराज हैं। इसके अलावा पूरे पाकिस्तान से पीसीबी पर इस बात का दबाव बढ़ता जा रहा है कि टीम के इस खराब हालातों की जवाबदेही तय की जाए। यही कारण है कि अंदरखाने इस बात की रिपोर्ट तैयार की गई है कि कौन-कौन से अधिकारी इस बात के लिए जिम्मेदार हैं। साथ ही यह जानकारी भी जुटाई जा रही है कि टीम में चल रही गुटबाजी को कौन-कौन सा बोर्ड मेंबर हवा दे रहा था।
T20 World Cup: गिरते-पड़ते साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में, वेस्टइंडीज हारकर बाहर
खिलाड़ियों के लिए आचार संहिता बनाने की तैयारी
दरअसल, पाकिस्तान की पूरी टीम पिछले लगभग डेढ़ साल से जबर्दस्त गुटबाजी का शिकार है। बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के अलग-अलग गुट चल रहे हैं। इसके अलावा एक तीसरा गुट भी है, जिसे PCB मेंबर्स चला रहे थे। इस गुटबाजी के कारण टीम में समन्वय का बेहद अभाव रहा। खिलाड़ी मैदान पर भी एक दूसरे को सहयोग नहीं कर रहे थे। इसके अलावा खिलाड़ियों के लिए आचार संहिता बनाने की तैयारी भी की जा रही है। पीसीबी भविष्य में वरिष्ठ प्रबंधन स्तर के कुछ अधिकारियों को बाहर कर सकता है और खिलाड़ियों के लिए कुछ सख्त नीतियां भी लागू करेगा।
T20 World Cup: पहली सेमीफाइनलिस्ट बनी इंग्लैंड, अमेरिका को रौंदा
परिवारों को साथ ले जाने पर लगेगी रोक
सूत्रों का कहना है कि खिलाड़ियों को आईसीसी और अन्य प्रमुख प्रतियोगिताओं में अपने परिवारों को साथ ले जाने की अनुमति नहीं देने के बारे में नीतिगत निर्णय भी PCB द्वारा जल्द ही घोषित किए जाने की उम्मीद है। सूत्र ने कहा, इतने सारे खिलाड़ी ना केवल अपनी पत्नियों और बच्चों को विश्व कप के लिए ले गए बल्कि उनके माता-पिता, भाई आदि भी टीम होटल में ठहरे जिससे अध्यक्ष नाखुश हैं। जब इस बारे में पूछताछ की गई कि खिलाड़ियों को अपने परिवार के सभी सदस्यों को दौरे पर ले जाने की अनुमति किसने दी तो पता चला कि इस निर्णय के पीछे बोर्ड के कुछ वरिष्ठ अधिकारी थे।