Team India: जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम का ऐलान, शुभमन गिल को कप्तानी

0
192
Indian squad announced for Zimbabwe tour, Shubman Gill as captain, IND vs ZIM

मुंबई। Team India: T20 World Cup 2024 के बाद शुरू हो रहे जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इस 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) को Team India की कमान सौंपी गई है। यह पहला मौका है जबकि शुभमन भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। BCCI ने 15 सदस्यीय टीम घोषित की गई है। जिसमें यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह भी शामिल हैं। विकेटकीपर की तौर पर संजू सैमसन और ध्रुव जुरैल टीम का हिस्सा हैं।

बोर्ड ने Team India के उपकप्तान के नाम का ऐलान नहीं किया है। शुभमन गिल भारत के ओवरऑल 46वें कप्तान बने हैं। वहीं, टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के 14वें कैप्टन हैं। भारतीय टीम ने आखिरी बार 2022 में जिम्बाब्वे का दौरा किया था। टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली थी। टीम ने तीनों मैच जीतकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया था। आखिरी टी-20 सीरीज भारत ने जिम्बाब्वे ने 2016 में खेली थी, जहां टीम इंडिया 2-1 से जीती थी। शुभमन गिल IPL के पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस की कप्तान कर चुके हैं, हालांकि उनकी टीम पिछले सीजन के लीग राउंड से ही बाहर हो गई। गुजरात ने गिल को पंड्या की ट्रेडिंग के बाद कप्तान बनाया गया था।

ये रहे जिम्बाब्वे दौरे का शेड्यूल

पहला टी20- 6 जुलाई 2024, हरारे स्पोर्ट्स क्लब (शाम 4.30 से)

दूसरा टी20- 7 जुलाई 2024, हरारे स्पोर्ट्स क्लब (शाम 4.30 से)

तीसरा टी20- 10 जुलाई 2024, हरारे स्पोर्ट्स क्लब (रात 9.30 से)

चौथा टी20- 13 जुलाई 2024, हरारे स्पोर्ट्स क्लब (शाम 4.30 से)

पांचवां टी20- 14 जुलाई 2024, हरारे स्पोर्ट्स क्लब (शाम 4.30 से)

PCB कतरेगा बोर्ड मेंबर्स और खिलाड़ियों के पर, पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल

नीतीश रेड्‌डी को मौका

सिलेक्टर्स ने आईपीएल की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले नीतीश कुमार रेड्‌डी को मौका दिया है। वे पहली बार टीम इंडिया में चुने गए हैं। वे इंडिया की बी टीम का हिस्सा रह चुके हैं। नीतीश ने पिछले सीजन में सनराइजर्स की ओर 13 मैचों से 303 रन बनाए थे। उन्होंने 2 फिफ्टी भी जमाई हैं। वे आईपीएल के 275 मैचों में 142.92 के स्ट्राइक रेट से 6363 रन बना चुके हैं। नीतीश के नाम 42 हाफ सेंचुरी दर्ज हैं।

T20 World Cup: साउथ अफ्रीका vs वेस्टइंडीज मैच ने बदल दी रिकॉर्ड बुक

जिम्बाब्वे दौरे के लिए Team India

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश रेड्‌डी, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।