Pak vs Eng: दूसरे दिन बड़े स्कोर की तलाश में Pakistan

0
495

तेज गेंदबाजों को मदद मिली तो मजबूत होगा England

नई दिल्ली। Pak vs Eng टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश ने खलल डाला। पहने दिन का खेल खत्म होने तक Pakistan 2 विकेट के नुकसान पर 139 रन बना चुका था। ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि क्या दूसरे दिन England पाकिस्तान को ऑलआउट कर पाता है।

Pak vs Eng सीरीज के टेस्ट मैच में पाकिस्तान की तरफ से शान मसूद 46 और बाबर आजम 69 रन बनाकर खेल रहे हैं। शुरूआती दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद दोनों ने बेहतरीन ढंग से पाकिस्तान की पारी को संभाला। अब दोनों क्रीज पर जम चुके हैं। लिहाजा पाकिस्तान को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। बाबर और शान के बीच तीसरे विकेट के लिए 96 रन की पार्टनरशिप हुई। बाबर ने अपने टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक पूरा कर लिया है। वहीं, शान अपने करियर के 7वें अर्धशतक से 4 रन दूर हैं।

वहीं दूसरी तरफ England का प्रयास होगा कि दूसरे दिन के दो सत्रों के भीतर ही पाकिस्तान की पारी को समाप्त कर उसे बड़ा स्कोर बनाने से रोका जा सके। बारिश के कारण आज तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। आर्चर और वोक्स से आज भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। बारिश के कारण करीब आधे दिन का खेल नहीं हो सका। इस दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ी मस्ती-मजाक के लिए फुटबॉल खेलते नजर आए।

Pak vs Eng : खाता भी नहीं खोल सके अजहर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही Pakistan टीम को पहला झटका आबिद अली के रूप में लगा। वे 16 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की बॉल पर बोल्ड हो गए। इसके बाद क्रिस वोक्स ने कप्तान अजहर अली को एलबीडब्ल्यू किया। अजहर ने 6 बॉल खेली, लेकिन खाता नहीं खोल सके।

दो स्पिनर्स के साथ उतरी पाक टीम

Pak vs Eng सीरीज के पहले टेस्ट मैच में Pakistan टीम इस मैच में दो लेग स्पिनर यासिर शाह और शादाब खान के साथ खेल रही है। टीम में 4 स्पेशलिस्ट बॉलर्स को खिलाया गया है। एक ऑलराउंडर है। वहीं, इंग्लैंड तीन गेंदबाजों के साथ उतरी है। इंग्लिश टीम में तीन ऑलराउंडर हैं।

IPL-2020/ फ्रैंचाइजी को होटल नहीं रिजाॅर्ट की तलाश

फ्रंट फुट नो बॉल पर रहेगी टीवी अंपायर की नजर

Pak vs Eng सीरीज से टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ट्रायल के तौर पर फ्रंट फुट नो बॉल का फैसला मैदानी की बजाय टीवी अंपायर करेंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को इसकी घोषणा की। वनडे में पहली बार 2016 में पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच हुई सीरीज से इस तकनीक का ट्रायल के तौर पर इस्तेमाल हुआ था। ICC ने कहा कि फ्रंट फुट नो बॉल तकनीक की समीक्षा के बाद भविष्य में इसका इस्तेमाल जारी रखने पर फैसला लिया जाएगा।

Eng vs Pak First Test: 10 साल का हिसाब चुकाएगा England

Pak vs Eng सीरीज से खत्म होगा 10 साल का वनवास

England 10 साल से Pakistan के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है, जबकि वह 6 साल से घर में कोई सीरीज नहीं हारा। ऐसे में इंग्लिश टीम के पास Pak vs Eng सीरीज में रिकॉर्ड सुधारने का मौका है। इससे पहले इंग्लैंड टीम ने जुलाई 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ 3-1 से घरेलू टेस्ट सीरीज जीती थी। तब से अब तक 10 साल में दोनों के बीच 4 टेस्ट सीरीज खेली गईं। इनमें 2012 और 2015 में पाकिस्तान ने दो सीरीज जीतीं, जो यूएई में हुई थी। जबकि इंग्लैंड में खेली गईं 2016 और 2018 में दो टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here