PAK vs ENG: रोमांचक हुआ रावलपिंडी टेस्ट, आज आखिरी दिन पाक को 263 रनों की दरकार

0
673
PAK vs ENG Rawalpindi Test Day 5, Pakistan needs 263 runs to win
Advertisement

इस्लामाबाद। PAK vs ENG पहला टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। सीरीज के पहले मुकाबला के विजेता का फैसला अब आज पांचवें और आखिरी दिन होने की उम्मीद है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड के 343 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम दो विकेट खोकर 80 रन बना लिए थे। अब आज पाकिस्तान को जीत के लिए 263 रन की दरकार है।

World Test Championship: ऑस्ट्रेलिया की जीत ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, करना होगा ये काम

चौथे दिन के दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो सबसे पहले PAK vs ENG मैच में पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत सात विकेट पर 499 रन से की और उसके निचले क्रम के बल्लेबाजों ने डेढ़ घंटे तक इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया। निचले क्रम में आगा सलमान ने 67 गेंद में 53 रन की पारी खेली।

सलमान ने बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच पर चौके के साथ 62 गेंद में अपना दूसरा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। बेन फोक्स के वायरल संक्रमण के कारण बाहर होने के बाद टेस्ट पदार्पण करने वाले ऑफ स्पिनर विल जैक्स ने 161 रन देकर छह विकेट चटकाए। पाकिस्तान की टीम हालांकि बल्लेबाजी की अनुकूल पिच पर पहली पारी में 579 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

IND vs BAN 1st ODI: आज संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट, जानिए प्लेइंग XI

इंग्लैंड ने दिया 343 रन का लक्ष्य

इंग्लैंड ने इसके बाद नतीजे की उम्मीद जगाते हुए रविवार को यहां PAK vs ENG मैच के चौथे दिन चाय से पहले अपनी दूसरी पारी घोषित करके पाकिस्तान को 343 रन का लक्ष्य दिया। पहली पारी में 78 रन की बढ़त हासिल करने वाले इंग्लैंड ने दूसरी पारी सात विकेट पर 264 रन बनाकर घोषित की। पहली पारी में छह रन प्रति ओवर से अधिक की गति से रन बनाने वाले इंग्लैंड ने दूसरी पारी में भी यह लय बरकरार रखी।

IND vs BAN 1st ODI: जीता हुआ मैच हारा भारत, बांग्लादेश ने 1 विकेट से दी शिकस्त

हैरी ब्रूक ने दूसरी पारी में भी दिखाया कमाल

इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने 73 जबकि पहली पारी में शतक जडऩे वाले हैरी ब्रूक ने 65 गेंद में 87 रन की पारी खेली। सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने भी 50 रन की पारी खेली। PAK vs ENG मैच में ब्रूक को चाय से ठीक पहले तेज गेंदबाज नसीम शाह (66 रन पर दो विकेट) ने बोल्ड किया जिसके बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पारी घोषित कर दी।

इंग्लैंड ने दूसरी पारी में भी तेजी से रन बनाए

इंग्लैंड ने PAK vs ENG मैच के दूसरे सत्र में 7.4 रन प्रति ओवर के रन रेट से 218 रन जुटाए। इंग्लैंड ने लंच के पहले के सात ओवर में पहली पारी के शतकवीर बेन डकेट (00) और ओली पोप (15) के विकेट गंवाकर दो विकेट पर 46 रन बनाए। रूट अर्धशतक पूरा करने के बाद भाग्यशाली रहे जब नसीम रिवर्स स्वीप पर उनका कैच लपकने में नाकाम रहे। जाहिद मोहम्मद (84 रन पर दो विकेट) ने रूट और स्टोक्स को एक ही ओवर में आउट करके इंग्लैंड को दोहरा झटका दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here