Suryakumar Yadav आराम के नाम पर बाहर, अब दूसरी टीम के लिए बरसाएंगे रन

0
569
Suryakumar Yadav will play for Mumbai in Ranji Trophy latest update

मुंबई। Suryakumar Yadav: IND vs BAN सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन होता है। इस टीम में सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल नहीं होता। बीसीसीआई की ओर से हवाला दिया जाता है कि उन्हें आराम दिया गया है। पर ये क्या, टीम इंडिया से दूर Suryakumar Yadav ने तो खेलने के लिए एक और टीम तलाश ली। ऐसे में BCCI के आराम देने की बात पर सवाल उठने लगे है। क्रिकेट फैंस पूछ रहे है कि जब आराम मिला है तो फिर खेलना क्यों? और, अगर खेलना ही था तो फिर आराम क्यों?

PAK vs ENG: रोमांचक हुआ रावलपिंडी टेस्ट, आज आखिरी दिन पाक को 263 रनों की दरकार

Suryakumar Yadav के इस कदम से सवाल टीम मैनेजमेंट पर भी उठते हैं। क्या सच में एक ऐसे खिलाड़ी को आराम की जरूरत थी, जो अपने सबसे बेहतरीन फॉर्म में था? या फिर उसे ये आराम जबरदस्ती का मिला है ताकि दूसरे खिलाडिय़ों को आजमाया जा सके? ये वो सवाल हैं, जिनके जवाब बीसीसीआई के पिटारे में बंद है।

मुंबई के लिए रणजी ट्राफी में खेलेंगे Suryakumar Yadav

दरअसल, बांग्लादेश दौरे से आराम के नाम पर टीम इंडिया से दूर Suryakumar Yadav मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलते दिखेंगे। मतलब उनकी जबरदस्त फॉर्म को फायदा कप्तान रोहित शर्मा नहीं बल्कि मुंबई टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे उठाते दिखेंगे। रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 13 दिसंबर से हो रही है और इसका आखिरी मुकाबला अगले साल फरवरी में 16-20 तारीख के बीच खेला जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक Suryakumar Yadav इस टूर्नामेंट के दूसरे ग्रुप स्टेज मुकाबले में मुंबई के लिए उपलब्ध रहेंगे। मतलब ये कि वो 27 दिसंबर से सौराष्ट्र के खिलाफ मुकाबला मुंबई को खेलना है, उसमें खेलते दिखेंगे।

IND vs BAN 1st ODI: जीता हुआ मैच हारा भारत, बांग्लादेश ने 1 विकेट से दी शिकस्त

खेलना ही था तो बांग्लादेश दौरे से आराम क्यों?

खिलाड़ी अगर नेशनल टीम का हिस्सा ना हो तो उसका घरेलू क्रिकेट में खेलना कोई बड़ी बात नहीं, ऐसा होता है। लेकिन, सवाल ये है कि एक तो Suryakumar Yadav फॉर्म में थे और दूसरे ये कि उसके बाद भी उन्हें आराम के नाम पर टीम से बाहर रखा गया। अब जब वो आराम पर हैं तो घरेलू क्रिकेट क्यों खेलेंगे? आखिर मैच से होने वाली थकान से थोड़ा आराम मिले, इसीलिए तो उन्हें बांग्लादेश दौरे से बाहर रखा गया है।

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया से 5-1 से हारा भारत, हॉकी सीरीज का आखिरी मैच आज

साल 2022 में खेले 13 वनडे, 31 टी20

वैसे सवाल ये भी उतना ही बड़ा है कि Suryakumar Yadav को थकान हुई कब? वो भी तब जब वो सिर्फ व्हाइट बॉल क्रिकेट ही खेलते हैं। यानी रेड बॉल क्रिकेट में तो टीम इंडिया का वो हिस्सा भी नहीं। रही बात मैचों की तो इस साल उन्होंने वनडे और टी20 मिलाकर 44 मुकाबले खेले हैं। इसमें भी 50 ओवर वाले वनडे मुकाबले सिर्फ 13 ही हैं। अब 20-20 ओवर के 31 मैच खेल भी लिए तो प्रति मैच साढ़े 3 घंटे मैदान पर बिताने के बाद ऐसी कौन सी थकान हो जाती है। और, अगर थकान हुई होती तो प्रदर्शन पर तो उसका असर दिखता। लेकिन, Suryakumar Yadav के केस में ऐसा कुछ भी नहीं है। बल्कि उनका परफॉर्मेन्स तो हर मैच के साथ और निखरता दिखा है।

AUS vs WI: लाबुशेन ने ठोका एक और शतक, वेस्टइंडीज को डेढ़ दिन में 498 रनों का लक्ष्य

आराम का फैसला कहीं थोपा तो नहीं गया?

साफ है बांग्लादेश दौरे से Suryakumar Yadav को आराम देना का फैसला थोपा हुआ ज्यादा जान पड़ रहा है। क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो अपने फॉर्म को बरकरार रखने और क्रिकेट से दिल लगाए रखने को घरेलू क्रिकेट में खेलने का प्लान नहीं कर रहे होते। वैसे भी आराम उस खिलाड़ी को मिले जिसके पास वक्त हो। सूर्यकुमार यादव का इंटरनेशनल डेब्यू तो वैसे ही देर से हुआ है। 30-31 साल के हो चुके Suryakumar Yadav के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा वक्त नहीं हैं। इसलिए जो भी मौके होंगे वो उसे भुनाना चाहेंगे ना कि टीम से बाहर बैठकर गंवाना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here